कांकेर

पीडब्ल्यूडी अफसर से मारपीट, ठेकेदार पर कार्रवाई को लेकर कर्मचारी लामबंद, आंदोलन की चेतावनी
01-Mar-2024 8:36 PM
पीडब्ल्यूडी अफसर से मारपीट, ठेकेदार पर कार्रवाई को लेकर कर्मचारी लामबंद, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 1 मार्च। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी से मारपीट करने वाले ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग अधिकारी- कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर क ी है। कार्रवाई न होने की स्थिति में पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने काम बंद, कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

ज्ञात हो कि केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग पर पिछले कई महीनों से सडक़ की हालत बदहाल है। क्षमता से अधिक वजनी मालवाहक वाहनों के गुजरने के कारण इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सबसे ज्यादा केशकाल से सिदावंड लगभग 9 किमी तक ही सडक़ सबसे ज्यादा खराब है।

इस सडक़ के नवीनीकरण हेतु लो.नि.वि द्वारा निविदा भी लगाई गई थी। जो केशकाल से सिदावंड तक 9 किमी मार्ग के लिए 184.40 लाख रु का टेंडर लगाया गया था। जिसके बाद कांकेर के बिनाका कृषि हार्डवेयर ने उक्त टेंडर को 4 प्रतिशत एबोव में लेने के बाद उसकी लगात 193.60 लाख रु हो गई और 17 मई 2023 को ही वर्कआर्डर दिया था ।

टेंडर मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं, निविदा निरस्त

सम्बंधित ठेकेदार द्वारा वर्क ऑर्डर मिलने के महिनों बाद भी काम शुरू नहीं किया गया। समय-समय पर ‘छत्तीसगढ़’ के माध्यम से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा चुका है, वहीं कोंडागांव लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम के द्वारा ठेकेदार को कई बार कारण बताओ नोटिस थमाया गया, लेकिन उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जिसके बाद केशकाल से सिदावंड 9 किमी तक बिनाका कृषि हार्डवेयर का टेंडर  निरस्त कर पुन: टेंडर लाया गया। जिसके बाद कोंडागांव के ठेकेदार जीएस चंदेल के द्वारा उक्त टेंडर को लिया गया।

 ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी के अफसर से की मारपीट

टेंडर निरस्त होने से आक्रोशित ठेकेदार शैलेश शर्मा बिनाका कृषि हार्डवेयर ने पीडब्ल्यूडी विभाग अधीक्षण अभियंता पवन अग्रवाल के घर में घुसकर अभद्र व्यवहार और मारपीट की,  जिससे आक्रोशित सभी अधिकारी- कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उक्त ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

कामबंद कलम बंद हड़ताल की दी चेतावनी

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन उक्त ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने कांकेर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कार्रवाई न होने की स्थिति में पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी इंजीनियर, सब इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने काम बंद, कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news