दन्तेवाड़ा

जीपीएल: दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने गीदम को 3 विकेट से हराया
01-Mar-2024 10:31 PM
जीपीएल: दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने गीदम को 3 विकेट से हराया

विकास बने मैन ऑफ़  द मैच, झटके 4 विकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/दंतेवाड़ा, 1 मार्च। दंतेवाड़ा के गीदम में चल रहे स्व. बलीराम कश्यप की स्मृति में गीदम प्रीमियर लीग ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 6वे मैच में दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने गरूड़ विंग्स को 3 विकेट से हराया।

 दंतेवाड़ा की कसी हुई गेंदबाजी के आगे गरूड़ विंग्स गीदम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 108 रन बनाए। दंतेवाड़ा के गेंदबाज विकास कुमार ने 4 विकेट लिये, वहीं अमन तोकल ने तीन व संदीप मंडल ने दो विकेट झटके।

दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। दंतेवाड़ा के इंद्रजीत सिंह ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। गरूड़ विंग्स के मुकेश मिश्रा को तीन व अमित दास को दो विकेट मिले।

4 ओवरों में 14 देकर 4 विकेट लेने सुपर किंग्स के गेंदबाज विकास कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दंतेवाड़ा सुपर किंग्स ने तीन मैच खेले और तीन जीते हैं। प्वाइंटस टेबल पर टॉप पर है। टीम की प्रदर्शन पर टीम के ऑनर अनुराग गु्रप के राजा शर्मा बेहद उत्साहित व खुश है।

ज्ञात हो कि आईपीएल की तर्ज पर दंतेवाड़ा के गीदम में गीदम प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। प्रतियेागिता से पहले आईपीएल की तरह ही दंतेवाड़ा व बीजापुर के खिलाडिय़ों को ऑक्शन के दौरान टीम मालिकों द्वारा खरीदा गया था। 27 फरवरी से शुरू हुआ इस प्रतियेागिता का फाइनल मुकाबला 7 मार्च को खेल जाएगा।

आयेाजन समिति ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख रूपये वन मंत्री केदार कश्यप एवं उपविजेता को पचास हजार रूपये विधायक चैतराम अटामी के द्वारा दिया जाएगा।

इस प्रतियेागिता में कुल 6 टीमे राम राज्य, बचेली कैपिटल्स, डायनामिक स्टार, दंतेवाड़ा सुपर किंग्स, गरूड़ विग्ंस गीदम, कारली लेजेंडस की टीमे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news