दन्तेवाड़ा

भाजपा व मजदूर संगठन इंटक ने बनाई जांच समिति
01-Mar-2024 10:39 PM
भाजपा व मजदूर संगठन इंटक ने बनाई जांच समिति

किरंदुल के निर्माणाधीन छनन संयंत्र में हुई दुर्घटना की करेगी जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 1 मार्च। किरंदुल में बन रहे छनन संयंत्र-3 में निर्माण कार्य के दौरान 27 फरवरी को हुए दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत के बाद भाजपा व मजूदर संगठन इंटक ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की है। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने इस घटना में मृत जवानों को न्याय दिलाने तत्काल भाजपा द्वारा कमेटी गठित की है।

श्री अटामी ने बताया कि भाजपा द्वारा जिला स्तर पर दस सदस्यों की जांच समिति बनाई गई, जो घटना की जांच करेगी और मृत मजदूरों के परिवार को न्याय मिल सके। इसके लिए परिवार से चर्चा करेगी तथा ज्यादा से ज्यादा मुआवजा कार्यरत एलएंडटी कंपनी द्वारा दिया जाए, इस हेतु प्रयास करेगी। इस विषय को भाजपा ने गंभीरता से लेते हुए कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा का कार्यस्थल पर कंपनियों द्वारा सुरक्षा बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है या नहीं, इसे भी संज्ञान में लेकर मजदूरों और कंपनी से बातचीत करेगी।

 वहीं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के छग प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह ने दुर्घटना में संवेदना व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, उसके लिए प्रदेश इंटक की ओर से जांच कमेटी बनाया गया है। जिसमे किंरदुल इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम गठित की गई है जो 7 दिनों के भीतर राष्ट्ीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।  इस सदस्यों में एल रमेश, अरविंदु गुप्ता, तोमनश्री, नथेला राम नेताम, दीनानाथ तिवारी, राकेशलाल हैं।

 गौरतलब है कि किंरदुल में निर्माणाधीन छनन संयंत्र में चट्टान के धसकने से कार्य कर रहे 4 मजदूर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news