दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी सेवानिवृत्त कल्याण समिति का वार्षिक मिलन समारोह
02-Mar-2024 9:07 PM
एनएमडीसी सेवानिवृत्त कल्याण समिति  का वार्षिक मिलन समारोह

80 वर्ष पूर्ण कर चुके 10 कर्मियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 मार्च।
मंगल भवन बचेली में एनएमडीसी सेवानिवृत्त कल्याण समिति का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, विशिष्ट अतिथि कािर्मक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, उत्पादन महाप्रबंधक श्री रामायण, एनएमडीसी रिटायर्ड एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के महासचिव एलएम सिद्दकी थे।

कार्यक्रम की शुरूआत अपने बिछड़े हुए साथियों को श्रद्धांजलि देकर की गई। अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष डी साहू द्वारा दिया गया। इसके बाद अतिथियों ने अपने अपने विचार इस मिलन समारोह के विषय में बताए। 

इंटक टे्रड यूनियन के सचिव आशीष यादव द्वारा रिटायर्ड कर्मचारियों के हित में किए जा रहे प्रयासों के बार में बताया। एमएल सिद्दकी ने हमारे रिटायर्ड कर्मचारियों को जो सुविधाएं एनएमडीसी द्वारा मिल रही उसकी जानकारी दी गई। साथ ही साथ ईपीएस 95 द्वारा दिए जा रहे पेंशन को बढ़ाए जाने के लिए जो संघर्ष राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है उसकी जानकारी दिया गया।

अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, धर्मेद्र आचार्या, श्री रामायण ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मो. युनुस ने कविता पाठ से समा बांध दिया। अमृतलाल यदु द्वारा मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। मंचीय कार्यक्रम का समापन भाषण आरएल साहू सचिव रिटायर्ड वेलफेयरन एसोसिएशन बचेली द्वारा किया गया।

कार्यक्रम दौरान 80 वर्ष पूर्ण किए हुए 10 कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल, श्रीफल के साथ सम्मानित करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। समारोह में किरंदुल परियेाजना के कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष डीआर यादव, जफर भाईजान, रमेश देशमुख सहित एनएमडीसी से रिटायर्ड हुए करीब 400 कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों में अर्जुन कर्मा, डीडी केरकेट्टा, रमेश, एससी सिंह, दयाल राम, भानुराम कश्यप, भाईलाल रतन, एमएम डुंगडुंग, जे. ठाकुर, अनुसुईया भोपले, संतोष कुमार रजक, खेारबाहरा राम राणा, परदेशी राम नाग, आई एक्का, एल एक्का, केआर मोरला और अन्य साथियो द्वारा योगदान दिया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news