गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प में बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक
04-Mar-2024 1:16 PM
राजिम कुंभ कल्प में बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 3 मार्च को राजिम कुंभ कल्प मेला में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।

डॉ. तेजराम साहू ने जानकारी दी राजिम कुंभ कल्प में मेला घूमने आई माताओं के नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक दी गई है।

 डॉ. साहू ने बताया कि शहर के सभी चौक-चौराहे एवं गली में यह अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम दिवस मेला परिसर में चारो तरफ बूथ में पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। दूसरे दिन चार मार्च को जो छूट गये है। बूथ पर उन्हें पोलियो की दवा घूम-घूमकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका देंगे। फिर 5 मार्च को पहुंच विहीन क्षेत्रों में कठिन क्षेत्रों में जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।  इस हेतु समस्त स्वास्थ्य अमला जुड़ा हुआ है। आज प्रथम दिवस में लगभग 100 से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news