दन्तेवाड़ा

पल्स पोलियो अभियान: बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
04-Mar-2024 10:40 PM
पल्स पोलियो अभियान: बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 मार्च। पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को नगर में पांच वर्ष तक के आयु के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई।

सुपरवाईजर अर्पणा दास ने बताया कि बचेली के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत कुल 23 केन्द्र बनाए गए थे, जिसमे शहरी क्षेत्र में 9 व ग्रामीण क्षेत्र में 14 केन्द्र थे। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक नगर पालिका क्षेत्र में 1672 बच्चों एवं ग्रामीण में 1128 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।

पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी वार्ड क्रं. 3 न्यू मार्केट, आरईएस कॉलोनी वार्ड 4, रेड्डी कैंप वार्ड 5, हाईटेक कॉलोनी वार्ड 11 व 12, पुराना मार्केट बंगाली कैंप डीएनके वन वार्ड10, लेबर हाटमेंट वार्ड 9, मुंडरा कैंप 16, रेल्वे कॉलोनी वार्ड 18, सुभाषनगर वार्ड 14, बस स्टेंड,  ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत भांसी, बड़े कमेली, पोरो कमेली, नेरली, बेहनार, दुगेली, पीना बचेली, पाढ़ापुर, बेनपाल सहित कुल 23 केन्द्र बनाए गऐ थे। वार्ड पार्षद मनोज साहा ने हाईटेक कॉलोनी केन्द्र में बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई।

यात्रा कर रहे बच्चों को भी पिलाई दवा

बसो में यात्रा कर रहे बच्चो को भी इस बार पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए नगर के पालिका बस स्टेंड में एक केन्द्र बनाया गया था। इस केन्द्र में 46 बच्चों को खुराक दी गई। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचेली के डॉ. जर्नादन रेड्डी द्वारा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य कायकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ व मितानिनो ने अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news