दन्तेवाड़ा

महाराष्ट्र नांदेड़ से आये कलाकार कर रहे मंदिर का निर्माण
04-Mar-2024 10:42 PM
महाराष्ट्र नांदेड़ से आये कलाकार कर रहे मंदिर का निर्माण

जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर, 35 फीट होगी मंदिर की ऊंचाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 मार्च। बचेली नगर से 10 किमी दूर भांसी में मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जोरों से चल रहा है। महाराष्ट्र के नांदेड़ से आये कलाकारों के द्वारा कार्य कर भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है।

यह मंदिर करीब 35 वर्ष पुराना है, जो कि जर्जर अवस्था में थी। इस मंदिर के विकास के लिए गत महिने पूर्व समिति बनाकर मंदिर के जीर्णोद्वार करने का निर्णय लिया गया था।

शिव मंदिर निर्माण समिति ने बताया कि सार्वजनिक रूप से महादेव के भक्तों द्वारा राशि दी जा रही है जिससे मंदिर बनाया जा रहा है। यह मंदिर करीब 35 फीट ऊंची होगी, जिसमे गुंबद की ऊंचाई 22 फीट होगी। आगामी तीन महिनों में यह मंदिर पूर्ण रूप से बनकर तैयार होगा।

नांदेड़ से आये 8 कलाकार मंदिर निर्माण में लगे हुए हंै। मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण रोजाना आसापास से गुजरने वालो लोगों के द्वारा इस कार्य की भरपूर सराहना की जा रही है। मंदिर निर्माण को लेकर सभी महादेव के भक्तों में उत्साह व खुशी नजर आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news