गरियाबंद

सीएम साय ने की महानदी की महाआरती
05-Mar-2024 2:42 PM
सीएम साय ने की महानदी की महाआरती

साध्वी प्रज्ञा भारती के सानिध्य में हुई महाआरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मार्च।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकी जयंती के अवसर पर राजिम कुंभ में पहुंचकर महानदी के तट पर महानदी आरती में शामिल हुए।
 सीएम के साथ अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, सासंद चुन्नीलाल साहू, विधायक रोहित साहू, संपत अग्रवाल सहित अतिथिगणों शामिल हुए। जबलपुर से आयी साध्वी प्रज्ञा भारती के साथ ग्यारह पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर महानदी की महाआरती कराई। 

मुख्यमंत्री श्री साय सहित साधु संतों ने लयबद्ध अनुशासन के साथ पूरे विधि विधान से महानदी आरती की। इस अवसर पर महानदी का त्रिवेणी संगम भक्तिमय हो गया। महाआरती का एक साथ प्रज्जवलित होना शंख, कपूर, चवर, आचमन पूरे मेला परिसर आरती मंडप को भावविभोर कर दिया। महाआरती में शिव स्त्रोत के बाद सामूहिक महाआरती की गई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगणों के आरती से जय-जय श्री राम के जयकारे से आरती घाट गूंज उठा। 

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री साय एवं अन्य अतिथियों ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम समाप्ति के बाद भगवान श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने भगवान कुलेश्वर महादेव का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, राजिम विधायक रोहित साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news