दन्तेवाड़ा

सडक़ बदहाल,गड्ढे ही गड्ढे, उड़ती धूल से परेशानी
06-Mar-2024 2:54 PM
सडक़ बदहाल,गड्ढे ही गड्ढे, उड़ती धूल से परेशानी

प्रशासन, पालिका, लोनिवि को अवगत करा थक चुके हैं  नगरवासी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 6 मार्च। 
बचेली नगर के मुख्य मार्ग खस्ताहाल हो चुकी है। पुराना मार्केट के अंतर्गत शिव मंदिर पुलिया से लेकर बीटीओए कार्यालय तक सडक़ की स्थिति से लोगों के आवागमन को दुश्वार कर दिया है। 

इस मार्ग पर उड़ती धूल के कारण मार्ग के आसपास रहने वाले लोग व दुकानदार काफी परेशान हंै एवं धूल से श्वास संबंधी बीमारियों को खतरा भी बढ़ चुका है। बड़ी मात्रा में धूल घरों के अंदर जा रहे हंै। प्रतिदिन लोगों को घरों की सफाई करनी पड़ रही है। प्रतिदिन सैकड़ों दस चक्का वाहन, बसे, चार पहिया वाहने इस मार्ग में चल रही है। सडक़ों पर गड्ढे बढ़ते ही जा रहे हैं, साथ ही धूल का गुबार भी उडऩे से लोगों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल रहा है। उबड़-खाबड़ सडक़ पर चलने से जहां वाहनों को नुकसान हो रहा है, साथ ही झटके लगने से वाहन चालकों व उसमें सवार लोगों को कमर व घुटने में तकलीफें आ रही है। धूल से आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी देखी जा रही है।

इस संबंध में नगरवासियों के द्वारा जिला प्रशासन, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग को लिखित व मौखिक अवगत करा कर नगरवासी थके चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस ही है। यहां तक की स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया जा चुका है। बीटीओए इस क्षेत्र से लाखो रूपये कमा रही है। सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद भी बीटीओए के द्वारा इस सडक़ की समस्या का समाधान करने कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हंै।

स्लरी पाईपलाईन व सडक़ों की दोहरी धूल से परेशान
सडक़ के धूल ने तो परेशान कर रखा ही है, साथ ही स्लरी पाईपालाईन की निर्माणाधीन प्लांट से उड़ी रही धूल भी पुराना मार्केट निवासरत लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। सरकार बदली, लेकिन समस्या जस की तस ही है। पुराना मार्केट निवासी गुहार लगाकर थक चुके है। इनकी समस्या सुनने वाला कोई नही है। 
एक बार पुन: प्रशासन, लोक निर्माण विभाग से मांग करती है जल्द ही इस समस्या से निजाद दिलाया जाये अन्यथा सडक़ों पर उतरने मजबूर होगी जनता।

सडक़ के दोनों ओर खड़ी रहती हंै वाहनें
पुराना मार्केट क्षेत्र के मुख्य मार्ग में सडक़ के दोनों तरफ वाहनें खड़ी रहती हैं, ऐसे स्थिति में दुर्घटना होने की भी आशंका हमेशा बनी रहती है। धूल, गड्ढे व खड़े वाहने के कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वालों एवं आसपास के रहवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। उड़ती धूल के कारण लगता है कोहरे जैसा बन जाता है, ऐसे में रात्रि के समय सामने से आती वाहनें भी सही तरीके से नहीं दिखाई देती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news