गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प में पहुंचे दंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ ने किया सरस्वती यज्ञ
07-Mar-2024 2:29 PM
राजिम कुंभ कल्प में पहुंचे दंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ ने किया सरस्वती यज्ञ

राजिम, 7 मार्च। राजिम कुंभ कल्प मेला के 12वें दिन संत समागम परिसर में चक्र महामेरू पीठाधीश्वर सच्चिदानंद तीर्थ दंडी स्वामी जी की कुटीया में 6 मार्च को माँ सरस्वती यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व श्रद्धालुगण शामिल होकर यज्ञ कुंड में आहुति दी।

पंडितों के मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान पूर्वक पूजन पाठ किया गया। दंडी स्वामी जी ने बताया कि आज के बच्चें समृध्द भारत की नीव है। बचपन से ही उनमें संस्कार के बीज डालनेे से वे एक आर्दश बालक के रूप में पल्लवित और पुष्पित होकर देश की सेवा करेगें। अपने धर्म, संस्कृति और सभ्यता को समझने की क्षमता विकसित कर पाएंगे। पाश्चात्य संस्कृति की हवा से उन्हें दूर रख धर्म, आध्यात्म और नैतिकता से जोड़ कर रखना ही इस यज्ञ का प्रमुख उददेश्य है। हवन पूजन पश्चात भोग प्रसाद वितरण किया गया। अंत में उपस्थित सभी बच्चों एवं श्रद्धालुओं ने स्वामी जी से आशीर्वाद लेकर खुशहाली की प्रार्थना किया। इस अवसर पर ज्ञानदीप शिशु विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा के लगभग 140 बच्चों सहित शिक्षक-शिक्षिका अलावा अनेक साधु-संत महात्मा और भक्तगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news