गरियाबंद

नारी शक्ति वंदन : पीएम ने समूह की महिलाओं से किया संवाद
07-Mar-2024 2:52 PM
नारी शक्ति वंदन : पीएम ने समूह की महिलाओं से किया संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 7 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से देश की मातृशक्ति को अवगत कराने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत पूरे देश की महिलाओं को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि पूरे 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से बालिकाओं को लाभ मिला, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, हर घर नल योजना से लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल रही है। वहीं शासन द्वारा नारी हित के लिए अन्य योजनाएं और अभियान चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने राजिम कुंभ मेला स्थल में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिले की महिला समूह एवं मेला आगंतुकों ने वर्चुअल मध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को सुना। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीब, मजदूर, किसान सहित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाओं की आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार अनेेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। महिलाओं की समृद्धि के साथ ही उनके लिए रोजगार व स्वरोजगार पैदा करने के लिए सरकार संकल्पित है।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाखों समूहों की महिलाओं से सीधे संवाद किया। यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news