कांकेर

गोबराहीन में नंदी चोरी, प्रशासन और पुलिस की सूझबूझ से नई मूर्ति की स्थापना
08-Mar-2024 9:50 PM
गोबराहीन में नंदी चोरी, प्रशासन और पुलिस की सूझबूझ से नई मूर्ति की स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 8 मार्च। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवधाम गोबराहीन में मंगलवार- बुधवार की मध्यरात्रि कुछ अज्ञात लोगों ने शिवलिंग के सामने स्थापित नंदी की मूर्ति की चोरी कर ली। स्थानीय पुजारियों व बजरंग दल से सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्राम समिति से समन्वय बनाकर द्वारा उक्त स्थान पर नंदी की नवीन मूर्ति की स्थापना कर दी गई है।

ज्ञात हो कि केशकाल नगर के कई मंदिरों में चोरों ने चोरी की है। केशकाल बोरगांव शिव मंदिर, डीहीपारा शीतला मंदिर और बस स्टैंड के पास वाले शिवमंदिर में भी चोरों ने अपने हाथ साफ कर चुके हैं, लेकिन इस बार चोर मंदिर से दान पेटी, पैसा व अन्य धातु को चोरी नहीं किये हैं। बल्कि शिव जी के परमभक्त नंदी को ही चोरी कर रफूचक्कर हो गए। जैसे ही मंदिर के पुजारी व पूजा करने पहुँचे श्रद्धालुओं को पता चला तो तत्काल पुलिस को सूचना दिए ।

असामाजिक तत्वों पर हो

कड़ी कार्रवाई - नीरज

इस संबंध में बजरंग दल के संयोजक नीरज अग्निहोत्री ने बताया कि गोबराहीन स्थित शिवलिंग पुरातात्विक धरोहर होने के साथ साथ हजारों लोगों की आस्था का केंद्र भी है। बुधवार की सुबह जब हम यहां पूजा करने पहुंचे, तब पता चला कि नंदी महाराज की मूर्ति अपने स्थान से गायब है।

सम्भवत: महाशिवरात्रि पर्व से ठीक दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने की मंशा से ऐसा कृत्य किया गया है। हम पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि मामले की गम्भीरता से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए। वही दूसरी ओर माहौल खराब ना हो सोचकर प्रशासन और पुलिस ने त्वरित निराकरण करते हुए दूसरा नंदी जी की मूर्ति का स्थापना करवा दिया जो धन्यवाद के पात्र हैं ।

 मन्दिर के पुजारियों ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि अज्ञात लोगों के द्वारा नन्दी महाराज की मूर्ति को चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना हमने मन्दिर समिति एवं पुलिस को दे दी है। जिसने भी ऐसा कृत्य किया है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि उनके द्वारा भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news