कांकेर

केशकाल विधायक समेत हजारों पहुंचे गोबराहीन, शिव की पूजा-अर्चना
08-Mar-2024 9:51 PM
केशकाल विधायक समेत हजारों पहुंचे गोबराहीन, शिव की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 8 मार्च। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केशकाल से लगभग 4 किलोमीटर की दूर स्थित गोबराहीन के हजारों वर्ष पुराने व ऐतिहासिक शिवधाम में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य मेले का आयोजन हुआ। जहां श्रद्धालु मध्यरात्रि से ही शिवलिंग का अभिषेक करने पहुंच गए थे। पूरे विधि विधान से हुई पूजा, अभिषेक व आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने कतार में लग कर शिवलिंग का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम समेत हजारों श्रद्धालु शिवलिंग में माथाटेक आशीर्वाद लिए ।

मेले के दौरान मंदिर के आसपास विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्थानीय समिति के द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं को खिचड़ी और खीर प्रसाद भी दिया गया। महाशिवरात्रि की सुबह से शाम तक गोबरहीन में 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आकर शिवलिंग का दर्शन व प्रसाद ग्रहण किया किया।

हर साल पैदल चलने वालों को नि:शुल्क गाड़ी की व्यवस्था करवाते हैं पवन

उल्लेखनीय है कि स्थानीय व्यवसायी पवन चंद्राकर के द्वारा पिछले 15 वर्षों से प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए उनके आवागमन के लिए नि:शुल्क वाहनों की व्यवस्था की जाती है। जिसमें केशकाल विकासखंड अंतर्गत 10-15 किलोमीटर के क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण नि:शुल्क वाहन में बैठ कर गोबरहीन पहुंचते हैं। इसी तरह इस बार भी उनके द्वारा 8-10 छोटे बड़े वाहन की व्यवस्था रखी गई थी।

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में गोबरहीन आने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए केशकाल पुलिस के द्वारा यातायात व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।

मेले में आने वाले ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को भीड़ की वजह से किसी प्रकार की चोट और कोई अन्य परेशानी होने की स्थिति के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी मेला स्थल पर उपस्थित रही। इनके पास प्राथमिक उपचार हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध थी। वही केशकाल एसडीएम अंकित चौहान व एसडीओपी भूपत सिंह समय- समय पर मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news