दुर्ग

मनरेगा: पुरुषों की तुलना में महिलाएं अग्रणी
09-Mar-2024 4:07 PM
मनरेगा: पुरुषों की तुलना में महिलाएं अग्रणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 मार्च। जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों के माध्यम से ग्रामीण विकास की गाथा लिखने के मामले पुरुषों की तुलना में महिलाएं काफी अग्रणी है, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जारी वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों कुल सृजित मानव दिवस का 72.26 प्रतिशत महिला मजदूरों ने सृजित की है जबकि गत वित्तीय वर्ष में जिले महिला मनरेगा मजदूरों ने 71.44 प्रतिशत कार्य सृजित किए थे अर्थात गत वर्ष के मुकाबले जिले इस बार मनरेगा के कार्यों में महिला मजदूरों का योगदान और बढ़ा है।

जिले में जारी वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत अब तक कुल 39 लाख31 हजार 981 मानव दिवस सृजित किए जा चुके है। इनमें 28 लाख 41 हजार 558 मानव दिवस महिलाओं ने सृजित की है। दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा 85.18 प्रतिशत मानव दिवस महिला श्रमिकों ने सृजित किया यहां अब तक कुल 13 लाख16 हजार447 मानव दिवस सृजित हुआ इनमें महिला श्रमिकों ने 11 लाख21 हजार465 मानव दिवस सृजित की है।

कार्यक्रम अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि मनरेगा में जनपद क्षेत्र के गांवों महिला मजदूर बढ़चढक़र अपनी भागीदारी दे रही हैं मनरेगा के कई कार्यों में लगभग शतप्रतिशत महिला मजदूर कार्य करती हुई नजर आती है। इसी प्रकार पाटन विकास खंड में 1426001 में से 1007694 मानव दिवस महिला मजदूरों द्वारा सृजित की गई है वहीं धमधा में अब तक कुल सृजित 1374061 मानव दिवस में से 862339 महिला मजदूरों ने सृजित की है  मनरेगा के कार्यों में महिलाएं अपनी कोमल हाथों से कुदाली एवं फावड़ा चलाकर ग्रामीण विकास के कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहीं हैं। गत वित्तीय वर्ष में भी जिले में 45 लाख46 हजार 400 मानव दिवस में से मनरेगा के कार्यों में महिला मजदूरों ने कुल 32 लाख47 हजार 965 मानव दिवस सृजित की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news