दुर्ग

महिलाओं को रोजगार से जोडऩे सरकार दे अनुदान, विस अध्यक्ष को सौंपा प्रोजेक्ट
10-Mar-2024 3:04 PM
महिलाओं को रोजगार से जोडऩे सरकार दे अनुदान, विस अध्यक्ष को सौंपा प्रोजेक्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च।
छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए सरकार से पहले किए जाने की मांग की गई है। 
गोपिका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित  दुर्ग द्वारा कार्ययोजना तैयार कर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को एक प्रोजेक्ट सौंपा गया है। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष करुणा यादव के नेतृत्व में डॉ. सिंह से मुलाकात की। 

श्रीमती यादव ने उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में श्वेत क्रांति लाने की जरुरत है। समिति ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट करीब 1.64 करोड़ रुपए का है। श्रीमती यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री हेमचंद यादव के संरक्षण में यह समिति गठित की गई थी। 

शिक्षित, बेरोजगार, गरीब यादव महिलाओं ने मिलकर समिति बनाई। संस्था का उद्देश्य आम जनता को शुद्ध दुग्ध सही दाम पर उपलब्ध कराना है। संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण समिति सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है। 

श्रीमती यादव ने सरकारी मदद की मांग की। उन्होने बताया कि गोपिका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित दुर्ग संस्था में सर्वसमाज के शिक्षित बेरोजगार, गरीब महिलाएं शेयर खरीदकर अपने योग्यता के अनुरूप काम भी कर सकती है। एक शेयर मात्र 100 रूपये का है। संस्था का खुद का डबल स्टोरी गोपिका भवन बैगापारा शीतला स्टेडियम वार्ड 6 में है। उक्त भवन को  दुग्ध, दही, मक्खन, घी विक्रय कर स्वयं के निधि से निर्माण करवाया गया है। 

प्रतिनिधि मंडल में संस्था की उपाध्यक्ष  हिन्दसेना यादव, सचिव सुभद्रा साहू, सह-सचिव मंजू ठाकुर,कोषाध्यक्ष  वर्षा ऋतु यादव, सरिता यादव, दीपाली यादव, राधिका यादव, भाग्यश्री यादव सहित अन्य मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news