दुर्ग

जिले में लक्ष्य का अब तक 44 फीसदी चावल ही हो पाया जमा
10-Mar-2024 3:07 PM
जिले में लक्ष्य का अब तक 44 फीसदी चावल ही हो पाया जमा

दुर्ग, 10 मार्च। जिले में 151 राइस मिलर्स द्वारा धान का कस्टम मिलिंग मिलिंग किया जा रहा इनके द्वारा अब तक  कस्टम मिलिंग का कुल 2 लाख 76 हजार 279 टन चावल जमा करना बाकी बाकी है। जिले में अब तक कुल लक्ष्य का  44 प्रतिशत ही चावल जमा हो पाया है। जिले के पंजीकृत राइस मिलर्स द्वारा इस वर्ष कस्टम मिलिंग का कुल 7 लाख 37 हजार 786 टन धान उठाव कर 5 लाख 1 हजार 172 टन चावल जमा करने का लक्ष्य इसके विरुद्ध मिलर्स ने 7 लाख 29 हजार 443 टन धान का उठाव कर लिया गया। उक्त उठाव किए गए धान के अनुपात में उन्हें 4 लाख 95 हजार 520 टन चावल एफसीआई एवं नान में जमा किया जाना है, मगर अब तक की स्थिति में कुल 2 लाख 19 हजार 241 टन ही जमा हो पाया है। एफसीआई के लिए कस्टम मिलिंग करने मिलर्स ने अब तक 4 लाख95 हजार 672 टन धान का उठाव किया जिसका कुल अनुपातिक चावल 3 लाख 37 हजार 585 टन जमा किया जाना है। इसके विरुद्ध अब तक 1 लाख 45 हजार 305 टन ही चावल जमा किया गया है। उठाव किए गए धान के अनुपात में 1 लाख 92 हजार 280 टन चावल जमा किया जाना शेष है।

इसी प्रकार नान के लिए कस्टम मिलिंग हेतु मिलर्स अब तक 2 लाख 33 हजार 771 टन धान का उठाव कर लिया गया है। उठाव किए धान के अनुपात में उन्हें नान में 1 लाख 57 हजार 935 टन चावल जमा करना है मगर अब तक मिलर्स ने नान में कस्टम मिलिंग का 73 हजार937 टन चावल जमा किए है जिले में कस्टम मिलिंग के लिए पंजीकृत राइस मिलो की कुल मासिक मिलिंग क्षमता 2 लाख 90 हजार796 टन की है

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news