दुर्ग

महतारी वंदन योजना: जिले के 4.05 लाख हितग्राही लाभान्वित
11-Mar-2024 3:42 PM
महतारी वंदन योजना: जिले के 4.05 लाख हितग्राही लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली जुडक़र छत्तीसगढ़ की महत्वाकांयोजना महतारी वंदन योजना की शुरूआत की।

प्रधानमंत्री द्वारा योजना के 70 लाख 12 हजार 800 पात्र हितग्राही आवेदकों को 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर अंतरित की गई।

जिला मुख्यालय दुर्ग के विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में विधायक गजेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में संभागआयुक्त एसएन राठौर, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत के सीईओ अश्वनी देवांगन, नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल एवं अन्य पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

दुर्ग में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना को प्रथम सीढ़ी बताया। उन्होंने योजना अंतर्गत जिले के लाभान्वित 4 लाख 5 हजार पात्र हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

 मुख्य अतिथि यादव ने अपने कर कमलों से नए राशनकार्ड और खाद्यान कैरी बैग हितग्राहियों को प्रदान किया। सम्मेलन को महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news