कांकेर

पुल-सडक़ पर नक्सल बैनर, आम चुनाव बहिष्कार की अपील
15-Mar-2024 10:34 PM
पुल-सडक़ पर नक्सल बैनर, आम चुनाव बहिष्कार की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 15 मार्च। नक्सलियों ने अंतागढ़ थाना क्षेत्र के कलगांव पुल पर बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने सडक़ पर भी बैनर फेंके हंै।

अंतागढ़ थाना क्षेत्र के कलगांव पुल पर नक्सलियों ने बैनर लगाकर जनसामान्य से आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने कहा है। उन्होंने आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे वादे कर लोगों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया है।

ज्ञात हो कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जाने से वे बैकफुट पर हैं और लंबे समय से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। अगले महीने लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है। विधानसभा चुनाव के समय में भी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की अपील लोगों से की थी। इसे लेकर उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाकर ग्रामीणों से गोंडी बोली में एक्टिंग कराई गई थी।  इसके जरिए नक्सलियों ने प्रत्याशी के चुनाव जीतने से लेकर सरकार बनने और मणिपुर हिंसा समेत स्थानीय मुद्दों को उठाया था।

अंतागढ़ से लगे कलगांव पुल पर नक्सलियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से बैनर लगाया गया। बैनर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार के खिलाफ में बातें लिखी हुई हैं। ज्ञात हो कि अक्सर चुनाव के समय नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में बैनर-पोस्टर या पर्चा फेंक कर चुनाव बहिष्कार करने की अपील की जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news