बेमेतरा

जमीनों की रजिस्ट्री से 45 करोड़ की हो चुकी कमाई
18-Mar-2024 2:02 PM
जमीनों की रजिस्ट्री से 45 करोड़ की हो चुकी कमाई

जारी सत्र के लिए 61 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित, आचार संहिता में काम होगा प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मार्च।
जिले में जमीन की खरीदी बिक्री के पंजीयन से होने वाली आय के लिए जारी सत्र के दौरान 61 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में लक्ष्य के विपरीत करीब 45 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। जिले में आने वाले 13 दिवस में लक्ष्य पाने के लिए विभाग को भारी मशक्कत करना पड़ेगा। शासन के आदेश के अनुसार अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में कामकाज होगा।

जानकारी हो कि राजस्व प्राप्त करने के लिए शासन का सबसे बड़ा माध्यम जमीन की खरीदी बिक्री के पंजीयन से प्राप्त होने वाला स्टाम्प शुल्क है। जिले के 4 उपपंजीयक कार्यालय बेमेतरा उपपंजीयक, बेरला उप पंजीयक, साजा उपपंजीयक व नवागढ़ उपंजीयक कार्यालय से राजस्व प्राप्त करने के लिए जारी वित्तीय वर्ष मेें अलग-अलग लक्ष्य उच्च कार्यालय द्वारा तय किए गए हैं। जिले में सबसे अधिक राजस्व बेमेतरा उपपंजीयक कार्यालय से शासन को प्राप्त होता है। बेमेतरा उपपंजीयक कार्यालय में जारी वित्तीय सत्र के दौरान बीते 1 अप्रैल से आगामी 31 मार्च तक कार्यालय से 25 करोड़ राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें 21 करोड़ 5 लाख का राजस्व शासन को हो चुका है। बेमेतरा उपपंजीयक कार्यालय द्वारा 84 फीसदी से अधिक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। आने वाले 13 दिनों में बेेमेतरा उपपंजीयक कार्यालय को 3 करोड़ 95 लाख का राजस्व प्राप्त करने की चुनौती है। इससे पूर्व बीते सत्र के दौरान बेमेतरा कार्यालय को 23 करोड़ 10 लाख का टारगेट तय किया गया था, जिसमें से 21 करोड़ 4 लाख के करीब राजस्व प्राप्त हो पाया था। बीते सत्र बेमेतरा मेें 91 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया गया था।

लक्ष्य पाने में 10 साल से बेरला आगे रहा है  
राजस्व जुटाने के मामले में बेरला उपपंजीयक कार्यालय बीते 10 साल से आगे रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार जमीन की खरीदी बिक्री से प्राप्त होने वाली अनुमानित आय से अधिक राजस्व इस कार्यालय ने जुटाया है। जारी सत्र के दौरान बेरला कार्यालय को 18 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से बेरला उपपंजीयक कार्यालय द्वारा 17 करोड़ 61 लाख का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है। बीते सत्र के दौरान बेरला को 13 करोड़ राजस्व आय का लक्ष्य दिया गया था। उससे अधिक 16 करोड़ 40 लाख का राजस्व कार्यालय द्वारा जुटाया गया था ।

साजा कार्यालय का लक्ष्य पाना मुश्किल नजर आ रहा है 
साजा उपपंजीयक कार्यालय को शासन द्वारा जारी सत्र में महज 11 करोड़ लक्ष्य का टारगेट दिया गया है, जिसमें से विभाग अब तक केवल 6 करोड 70 लाख ही अर्जित कर पाया है। जिस कम रफ्तार से इस कार्यालय में पंजीयन से राजस्व मिल रहा है, उसे देखते हुए लक्ष्य पाने की उम्मीद विभाग को नहीं है। बीते सत्र में भी लक्ष्य पाने में नकाम रहा है। तब कार्यालय 8 करोड़ 50 हजार के लक्ष्य के विपरीत 7 करोड़ के आसपास लक्ष्य पा सका था। नवागढ़ उपपंजीयक कार्यालय की स्थिति भी साजा की तरह ही रही है।

अवकाश के दिन भी खुल रहे हैं कार्यालय  
जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवकाश के दिन भी उपपंजीयक कार्यालयों में कामकाज को जारी रखा गया है। अवकाश होने के बाद भी शनिवार व रविवार को जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है। आने वाले 13 दिन के दौरान भी अवकाश में कामकाज होगा।

नया एनजीडीआरएस सिस्टम से दिक्कत अधिक
पूर्व की अपेक्षा इस सत्र में कार्यालयों में नया सिस्टम लागू किया गया है। जनवरी माह से नया एनजीआरएस सिस्टम प्रभावी होने के बाद से पक्षकारों को सभी दस्तावेज ऑनलाइन कराकर कार्यालय आना है, जिससे पक्षकारों की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं बीते साल विधानसभा चुनाव के समय जमीन की खरीदी बिक्री प्रभावित हुई थी और लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से जमीन की खरीदी बिक्री पर असर पडऩे का अनुमान है।

जिला लक्ष्य प्राप्त कर लेगा - रजिस्ट्रार
जिला पंजीयक संतुलाल नेताम ने बताया कि इस बार 61 करोड़ का राजस्व तय किया गया है, जिसका 80 फीसदी के करीब लक्ष्य प्राप्त लिया गया है। आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पाने की उम्मीद है। अवकाश के दिन भी कार्यालय में काम किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news