बेमेतरा

निलंबित सब इंजीनियर का तबादला, ड्यूटी पर ही नहीं तो रिलिविंग पर उठे सवाल
20-Mar-2024 3:23 PM
निलंबित सब इंजीनियर का तबादला, ड्यूटी पर ही नहीं तो रिलिविंग पर उठे सवाल

कर्मी पर पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च।
अंचल के निलंबित सब इंजीनियर का तबादला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अवर सचिव रामलाल खैरवार के हस्ताक्षर से 12 मार्च को 42 सब इंजीनियरों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में 13 वें नंबर पर जयराम शर्मा का तबादला जिला पंचायत बेमेतरा से जनपद पंचायत कोंटा जिला सुकमा किया गया है। जयराम शर्मा को पत्नी की आत्महत्या के मामले में बेमेतरा कोर्ट द्वारा 5 अप्रैल 2023 को सजा सुनाई गई है। फिलहाल वे हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर हैं।

नवागढ़ जनपद पंचायत में उनकी पोस्टिंग के दौरान नवागढ़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर नवागढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में शर्मा को गिरफ्तार किया था, जिसमें शर्मा को जेल जाना पड़ा था और विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था। 5 अप्रैल 2023 को बेमेतरा न्यायालय से शर्मा को सजा हुई। वे हाईकोर्ट की शरण में गए। वहां से उन्हें जमानत मिली। इसके बाद विभाग द्वारा शर्मा को 12 मार्च को जिला पंचायत बेमेतरा से जनपद पंचायत कोंटा भेज दिया गया। ऐसे में चर्चा की जा रही है कि आखिर एक निलंबित कर्मचारी का तबादला कैसे हो गया। वहीं जब उनकी ड्यूटी ही नहीं तो रिलिविंग कैसे होगी।

राज्य सरकार से मार्गदर्शन लिया जाएगा 
जिला पंचायत सीईओ टीसी अग्रवाल ने कहा कि जिला पंचायत में यह विषय संज्ञान में आया है। इस पर राज्य सरकार से मार्गदर्शन लिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news