राजनांदगांव

आयुक्त ने निर्माण कार्यों व सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
03-Apr-2024 3:08 PM
आयुक्त ने निर्माण कार्यों व सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता मंगलवार को तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 46 बसंतपुर में प्रगतिरत निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य जल्द पूर्ण करने एवं साफ-सफाई देख सफाई में गुणात्मक सुधार के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बसंतपुर में सफाई का जायजा लेकर सुलभ के सामने कचरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते तत्काल सफाई करने प्रभारी को निर्देश दिए। सुलभ शौचालय में ठीक से साफ -सफाई रखने, दरवाजे में कुंदा लगाने, आवश्यक व्यवस्था करने संचालक को निर्देशित किया। बसंतपुर तालाब के पास की गंदगी साफ करने, नाली नालों की नियमित सफाई कर कचरा उठवाने, उपस्थित कर्मचारियों की हाजरी रजिस्टर से मिलान करने वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान तालाब में बाउंड्रीवाल व टो वाल निर्माण तथा रेलिंग लगाने के काम में गति लाकर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिह यादव को दिए। उन्होंने क्लब चौक की गलियों में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण तथा गंज मंडी के बाजू नाला निर्माण का निरीक्षण कर नियमित रूप से पानी डालने ठेकेदार को निर्देशित करने तथा शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बसंतपुर में पानी आने के संबंध में घर वालों से जानकारी ली कि पानी समय पर आता है कि नहीं। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता दीपक महला व जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।

जल, मोटर एवं विद्युत विभाग का किया निरीक्षण
आयुक्त गुप्ता टांकाघर का आकस्मिक निरीक्षण कर जल, विद्युत एवं मोटर विभाग के प्रभारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मोटर विभाग के प्रभारी सुरेन्द्र साव से चालक, टैंकर तथा जेसीबी. आदि के बारे में जानकारी ली। आयुक्त गुप्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी प्रात: जल्दी काम पर आकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करे एवं शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे। उन्होंने जल विभाग सेवाराम व सोमनाथ से कहा कि पेयजल संबंधी शिकायतों में क्षतिग्रस्त पाईप लाईन, गंदे पानी आने, कम पानी आने आदि का यथासंभव जल्द निराकरण करें, आवश्यक सामाग्री का भंडारण रखे, ताकि ग्रीष्म ऋतु में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने विद्युत प्रभारी किशन गावरे से कहा कि कर्मचारी सुबह जल्दी वार्डों में जाकर लाईट मरम्मत करे तथा लाईट संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे, आगामी नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते शहर में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news