दन्तेवाड़ा

नन्हे परिंदों ने बनाया रिकॉर्ड
03-Apr-2024 10:15 PM
नन्हे परिंदों ने बनाया रिकॉर्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल। दंतेवाड़ा के शासकीय विद्यालयों और छात्रावासों में अध्ययन करने वाले छात्र - छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे लहरा रहे हैं। इन्हें जिला प्रशासन का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है।

 इसी कड़ी में नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर 20 जनवरी को आयोजित परीक्षा में जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के जवाहर नवोदय चयन पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा के 49 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है।

समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित संस्था नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा में कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन के विशेष मार्गदर्शन में संचालित इस संस्था के बच्चों ने नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा वर्ष 2024 में अपना स्थान बनाया है।

ज्ञात हो कि इस संस्था में दंतेवाड़ा जिले के दूरस्थ अंचल के बच्चों का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन कर कक्षा 5वीं के अध्ययन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय, उत्कर्ष योजना,सैनिक विद्यालय एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है। नन्हे परिंदे पातररास दंतेवाड़ा के बच्चों के चयन में संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू का भी योगदान रहा, इनके द्वारा भी समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा एस0के0 अम्बस्थ ने इस संबंध में बताया कि ‘‘नन्हें परिन्दे‘‘ उत्कृष्ट संस्था है। जहां प्रत्येक वर्ष इस संस्था के अधिकांश बच्चों का विभिन्न परीक्षाओं में चयन इसे अनोखा बनाता है, इस संस्था से एक साथ 49 बच्चों का चयन संस्था की गुणवत्ता का परिचायक है। इस सफलता के लिए जिला प्रशासन एवं संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बधाई के पात्र है।

जिला मिशन समन्वयक एसएल सोरी ने बच्चों की इस सफलता के संबंध में बताया कि ये बच्चे दंतेवाड़ा के दूरस्थ अंचल से आकर नवोदय विद्यालय जैसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हंै और इस सफलता को प्राप्त करते हैं, ये जिले के लिए बड़े ही गौरव की बात है।

उन्होंने आगे बताया कि अभी फिलहाल ही 20 बच्चों ने सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा के क्वालीफाई किया है जिनके काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई है।

इसके अलावा प्रभारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस संस्था से प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए होता है। इस वर्ष भी 4 अप्रैल को जिले के विभिन्न 6 केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नन्हे परिंदे पातररास के लिए बच्चों का प्रवेश संभव होगा।

 संस्था की अधीक्षिका शारदा कुंजाम एवं प्रधानाध्यापक धनराज धुर्वे ने बताया कि चयनित 49 बच्चों में से छात्र बामन (निवासी कटेकल्याण) एवं छात्र आर्यन तिर्की (निवासी गीदम) के माता पिता दिवंगत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news