दन्तेवाड़ा

सर्व सुविधा युक्त हो मतदान केंद्र - कलेक्टर
04-Apr-2024 10:48 PM
सर्व सुविधा युक्त हो मतदान केंद्र - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल। जिला प्रशासन की समय सीमा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई । इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी नें आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखकर आवश्यक निर्देश दिए।

  बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्थापित 10 संगवारी मतदान केंद्र, 6 युवा मतदान केंद्र तथा 1 दिव्यांग मतदान केंद्र के बारे में आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अन्य प्रबंध भी सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में कलेक्टर ने 24 चिन्हांकित मतदान केंद्रों में आ रही समस्याओं का निराकरण तत्काल करने और विद्युत सेवा बाधित मतदान केन्द्रों में विद्युतीकरण को दुरूस्त करने, 122 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग हेतु आवश्यक उपकरण लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही बैठक में निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में वाहन अधिग्रहण करने और उसमें जीपीएस मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में 2000 से अधिक मतदाता है वहां प्रसाधन केंद्र पेयजल और छायादार व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही मतदान सामग्री वितरण केंद्र में वितरक टेबलों की संख्या में वृद्धि की  जाएगी। ताकि मतदान दल सुविधापूर्वक मतदान सामग्री लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकें।

समय-सीमा बैठक में अन्य बिंदुओं की समीक्षा के क्रम में ब्लॉक दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा और कटेकल्याण में निर्माणाधीन आवास योजनाओं की पूरता के लिए समयबद्ध लक्ष्य भी दिये गये। साथ ही संबंधित सीईओ से कहा गया कि वे रोजाना इसकी प्रगति की अद्यतन जानकारी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही बैठक में डीएमएफ नवीन गाइडलाइन से अवगत कराते हुए इसके अंतर्गत पंचवर्षीय योजनाएं, चालू वर्ष में किये जा रहे कार्यों और डीएमएफ की आवश्यकता वाले आधारभूत क्षेत्रों हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए भी विभागों को भी निर्देशित किया गया।

 इस दौरान बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, एसडीएम जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news