दन्तेवाड़ा

शीघ्र वेतन पुनरीक्षण समेत मांगों पर इंटक ने सौंपा ज्ञापन
05-Apr-2024 9:37 PM
शीघ्र वेतन पुनरीक्षण समेत मांगों पर इंटक ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल/बचेली, 5 अप्रैल। एनएमडीसी लिमिटेड के निदेशक (उत्पादन) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (कार्मिक) दिलीप कुमार मोहंती के किरंदुल आगमन पर मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत, अभिनन्दन करते हुए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नाम पर परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में 16 बिंदुओं का मांगपत्र श्रम संघ द्वारा सौंपा गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से 1 जनवरी 2022 से लंबित कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतन समझौता को शीघ्र पूर्ण करने, एनएमडीसी के रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र करने, परियोजना चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ के नियमित पदों पर भर्ती के साथ ही साथ अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान करने, किरन्दुल परियोजना में बहुप्रतीक्षित ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग 13 वर्षों से अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है, इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराया जाए, साथ ही साथ रेलवे द्वारा किये गये सर्वेक्षण के पश्चात् लंबित रेलवे स्टील ब्रिज एवं फुट ब्रिज (रेलवे स्टेशन के समीप) निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाये। मशीनों, कल-पुजों, औजारों एवं उपकरणों की कमी को दूर किया जाये, जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित न हो।  परियोजना चिकित्सालय में एमआरआई की सेवा उपलब्ध कराने, बायो हजार्ड मशीन चालू करने, वर्तमान में किरन्दुल-विशाखापटनम यात्री रेल की सुविधा है, किंतु चिकित्सकीय परामर्श से उपचार हेतु हैदराबाद जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है, सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सुरेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, के पवन कुमार, वेणुधर, राजेन्द्र यादव, ओम कुमार साहू,  दुर्गा प्रसाद,  अरविंद गुप्ता, नथेला राम नेताम, बिजी प्रदीप, शादाब जिलान,  राजेन्द्र पटनायक, अनुपमा भद्रा, देवनारायण, टीकम साहू, अभिषेक स्वर्ण, दिनेश साहू, दिलीप सिंह, एम. के. मल्लाह, तरुण कुमार, दिलीप मंडावी सहित यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news