दन्तेवाड़ा

50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य, आचार संहिता के बाद होगी नई भर्ती- मोहंती
07-Apr-2024 10:40 PM
50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य, आचार संहिता के बाद होगी नई भर्ती- मोहंती

एनएमडीसी उत्पादन निदेशक का बचेली दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 अप्रैल। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनएमडीसी के लौह अयस्क का उत्पादन 50 मिलियन टन का लक्ष्य है एवं आचार संहिता के बाद परियोजना में नई भर्तियां शुरू होंगी। यह बातें एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक दिलीप मोहंती ने अपने बचेली प्रवास के दौरान कही।

शनिवार को मोहंती अपनी पत्नी व हैदराबाद मिनरल ईव्स क्लब की उपाध्यक्ष लिपी मोहंती के साथ लौह नगरी बचेली पहुंचे। आदिवासी समाज के अध्यक्ष एमआर बारसा के नेतृत्व में ग्राम बड़े बचेली पटेलपारा नृत्य पार्टी के द्वारा आदिवासी नृत्य के साथ गेस्ट हाउस में स्वागत किया गया। साथ ही परियोजना के प्रमुख अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, सभी विभागाध्यक्षो व यूनियन पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया।

तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु ने लिपी मोंहती का स्वागत किया। डीएव्ही पब्लिक स्कूल बच्चो के द्वारा स्वागत के बाद गेस्ट हाउस परिसर में दीप प्रज्जवल्लन करने के उपरांत सभा कक्षा में सभी से मुलाकात की गई।

गेस्ट हाउस में पत्रकारो से चर्चा किये। पत्रकारों द्वारा परियोजना में नई भर्ती के संबंध में पूछे सवाल पर उत्पादन निदेशक ने कहा कि आचार संहिता के समाप्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लौह अयस्क के रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन पर डायरेक्टर प्रोडक्शन ने इसका श्रेय सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को दिया।  उन्होंने कहा कि 2024-25 में एनएमडीसी का लौह अयस्क का उत्पादन 50 मिलियन टन से अधिक का होगा। गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में खनन कंपनी एनएमडीसी ने 45 मिलियन टन उत्पादन किया गया था।

पत्रकार ने परियोजना के बाजार की अव्यवस्था में पूछा कि पिछले दौरे में भी बाजार की व्यवस्था ठीक कर देने का आश्वासन आपके द्वारा दिया गया था लेकिन वर्तमान तक स्थिति वैसी ही है।

इस पर उत्पादन निदेशक ने कहा -जल्द से जल्द से ठीक कर दिया जाएगा।

परियोजना के खनन व प्लांट क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठन व अन्य समितियो के साथ बैठक हुई। बैला क्लब मेंं स्कूली बच्चों व महिला समिति द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अगले दिन गेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण के बाद जगदलपुर के लिए रवाना हुए।

इस दौरान अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक पदनाभ नाईक, स्लरी पाईपलाईन परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक रवि नारायण, कार्मिक उपमहाप्रबंधक बी.के माधव, महाप्रबंधक कार्मिक धर्मेन्द्र आचार्या व अन्य विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, अधिकारी, श्रमिक संगठन के पदाधिकारियो की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news