मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बैंड की धुन पर कदम ताल करते हुए बालकों ने किया पथ संचलन
09-Apr-2024 8:00 PM
बैंड की धुन पर कदम ताल करते हुए बालकों ने किया पथ संचलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अप्रैल।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। विजय नर्सरी स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बालकों का दल राम मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुआ। 

बालकों ने पारंपरिक गणवेश, दंड एवं बैंड बाजा के साथ कदमताल करते हुए आकर्षक संचलन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक बाल प्रकोष्ठ की टीम ने स्थानीय राम मंदिर में एकत्रित होकर ध्वज वंदन किया। बाल संचलन में सम्मिलित बालकों का नगरवासियों एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। छत्तीसगढ़ प्रांत के बल कार्य प्रमुख लक्ष्मी नारायण सोनी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय पांडेय ने  कार्यक्रम को संबोधित  किया।  प्रमुख वक्ता लक्ष्मी नारायण सोनी ने भारत की पावन संस्कृति एवं पहचान का उल्लेख करते हुए बच्चों में राष्ट्र चेतना जगाने के लिए कई पौराणिक एवं ऐतिहासिक संदर्भों का उल्लेख किया। 

इस अवसर पर जिला संघ चालक नीरज अग्रवाल, नगर संघ संचालक ठाकुर प्रसाद केसरी, विभाग प्रचारक नागेश नाथ योगी, सह विभाग कार्यवाह राकेश चंद्रभानू, नगर कार्यवाह नीरज अग्रवाल (नीटू), नगर बाल कार्य प्रमुख आदित्य राज तिवारी, बैकुंठपुर और चिरमिरी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पदाधिकारी, नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में महिलाएं आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन आदित्य राज तिवारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news