बलरामपुर

समाजसेवी व कारोबारी ने की बुजुर्ग की मदद
22-May-2024 8:22 PM
समाजसेवी व कारोबारी ने की बुजुर्ग की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 मई।
रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले वृद्ध अशोक कश्यप पहले मजदूरी कर अपना जीवकोपार्जन करते थे, परंतु वृद्ध होने का अब उन्हें काम नहीं मिल रहा है अभी भी वह कार्य करना चाहते है। विगत कई माह से घर में लाइट नहीं है। इस भीषण गर्मी में बिना लाइट एवं पंखे के रहने को मजबूर थे। इसकी जानकारी जब समाजसेवी विकास दुबे, युवा व्यवसायी अमित गुप्ता एवं टेंट व्यवसाय मितेश केसरी को लगी तो तत्काल इन लोगों के द्वारा घर में लाइट की व्यवस्था कराई गई,वहीं पंखा एवं राशन प्रदान किया गया।

 नगर के वार्ड क्रमांक 7 के अशोक राम अत्यंत गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी ऐसी स्थिति नहीं है कि घर में लाइट एवं पंखा भी लगा सके, जिस कारण विगत कई महीनों से बिना लाइट पंखा के इस भीषण गर्मी में रह रहे हैं।

शाम ढलते ही लकड़ी की व्यवस्था कर कर जैसे तैसे छोटे टार्च की रोशनी से धुंधली आंखों से खाना बनाते हैं। अशोक राम मजदूरी का कार्य कर कर अपना जीवन यापन करते थे परंतु वृद्धि होने का अब जल्दी कोई काम देना नहीं चाहता है अभी भी वह कार्य करना चाहते हैं कभी-कभार कोई दया खाकर काम दे भी दे देता है तो पूरा मजदूरी नहीं देता है परंतु वह उसमें भी संतुष्ट हो जाते हैं। 

उनकी व्यथा की जानकारी जब समाज सेवी विकास दुबे, युवा व्यवसायी अमित गुप्ता, टेंट व्यवसायी मितेश केसरी को लगी तो तत्काल में अशोक राम के घर पहुंचे एवं उनकी पीड़ा को समझते हुए घर में लाइट लगवा कर पंखा एवं राशन प्रदान किया।

चाहे तो जाकर और कोई कर सकते हैं मदद
अशोक राम अत्यंत गरीबी में जी रहे हैं यदि कोई मदद करना चाहे तो मदद के रूप में उनसे मजदूरी भी कर सकता है यदि मजदूरी नहीं करना चाहे तो उन्हें आर्थिक मदद या राशन भी प्रदान कर उनकी मदद कर सकते हैं।

3 महीने बाद बुजुर्ग के घर में जला बल्ब
गरीबी पैसे के अभाव में बीते 3 महीने से बुजुर्ग के घर में बल्ब तक नहीं जल रहा था। बिजली की व्यवस्था बिजली के घर में करने के बाद पंखा भी लगाया गया 3 महीने के बाद बुजुर्ग के घर में बल्ब जला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news