बलरामपुर

भगवान परशुराम मंदिर के लिए भूमिपूजन
23-May-2024 8:20 PM
भगवान परशुराम मंदिर के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 मई।
नगर के वार्ड क्रमांक 7 में कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की मंदिर स्थापना के लिए भूमिपूजन विप्र समाज के धनंजय पाठक, अनूप तिवारी,अरविंद दुबे, सुदर्शन दुबे, रमाशंकर दुबे सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोगों के द्वारा किया गया। भूमिपूजन विप्र समाज के द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया गया।

विप्र समाज के द्वारा नगर में भगवान परशुराम का मंदिर बनाने की पहल कई वर्षों से जारी थी। विप्र समाज के लोगों के सक्रियता से भगवान परशुराम के मंदिर बनाने के लिए आज भूमिपूजन शिव मंदिर परिसर में पुजारी लक्ष्मीकांत पांडे के द्वारा कराया गया, वहीं अन्य पुजारी विनय पांडे,दामोदर मिश्र, विनायक मिश्रा, श्याम कुशल पांडे के द्वारा संपूर्ण भूमिपूजन के अनुष्ठान को पूर्ण कराया गया। 

समाज के वरिष्ठ धनंजय पाठक ने कहा-हम लोगों के लिए आज बहुत खुशी की बात है कि नगर में भगवान परशुराम के मंदिर का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए आज भूमिपूजन हुआ।

इस दौरान सुदर्शन दुबे, रविन्द्र तिवारी, दयावंत चोबे, कृष्णा तिवारी, ऋषि द्विवेदी, आनंद चौबे,विकास तिवारी, शैलेश दुबे, संतोष पांडे, दीपक दुबे, विकास दुबे, मनोज तिवारी, यशपाल दुबे, प्रभाकर द्विवेदी, बिट्टू चौबे आकाश तिवारी, उज्जवल तिवारी, लोकेश पांडे, जितेंद्र पांडे, जय चौबे, विष्णु पांडे सहित विप्र समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news