बलरामपुर

जिला स्तर शतरंज स्पर्धा, खिलाडिय़ों ने बढ़ -चढक़र लिया हिस्सा
27-May-2024 7:57 PM
जिला स्तर शतरंज स्पर्धा, खिलाडिय़ों ने बढ़ -चढक़र लिया हिस्सा

  अमन सिंह ने दिखाई प्रतिभा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 27 मई।
जिला शतरंज संघ बलरामपुर- रामानुजगंज के तत्वावधान में ब्लॉक इकाई कुसमी के द्वारा 25 मई क़ो एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर कुसमी में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता हुई, जिसमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कुल चार राउंड में सम्पन्न हुई, जिसके निर्णायक गौतम केशरी थे।

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रदीप मण्डल ने हासिल किया, वहीं अमन सिंह द्वितीय और अंशुमान चौबे ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में अक्षय गुप्ता, मनोहर लोहार, नैतिक टोप्पो, दीपांशी कुजुर, शगुफ्ता नाज, पूर्वी टोप्पो तथा प्रियांश टोप्पो ने अपना स्थान बनाया। 

शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सरोज कुमार वैष्णव ने ब्लॉक शतरंज संघ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय कुसमी के प्राचार्य ने खिलाडिय़ों के उत्साह को जिले के लिए शुभ संकेत बताया। 

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में संभाग स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को भाग लेने का आह्वान करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। 

इस प्रतियोगिता का सफल संचालन ब्लॉक चेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बड़ा, नईमुद्दीन खान, सौरभ कुमार, सुनील नाग, उत्पल कुमार ने किया। कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य किशुन राम, मदगुरी के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्रबडा, विश्वास तिवारी सुजित जायसवाल अनुज सिंह एवं अभिभावक उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news