बलरामपुर

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर, बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे बच्चे
27-May-2024 8:06 PM
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर, बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 मई।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई से 9 जून तक 21 दिवस का खेल प्रशिक्षण जिला मुख्यालय बलरामपुर में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 17 से कम आयु वर्ग के बालक-बलिकाएं लगभग 150 की संख्या में प्रत्येक दिन सुबह 6 से 8 बजे तक एवं शाम 4:30 से 6:30 बजे तक विभिन्न विधाओं का खेल का प्रशिक्षण विशेष खेल प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है।

बैडमिंटन एवं व्हालीबॉल खेल का प्रशिक्षण फारेस्ट कालोनी के ग्राउण्ड में तथा फुटबॉल एथलेटिक्स और अन्य विधा के खेल का प्रशिक्षण हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में दिया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला खेल प्रभारी मारकुस कुजूर, सहयोगी खेल प्रशिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, बालेश्वर खलखो, प्रदीप एक्का, सहित अन्य प्रशिक्षकों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news