बलरामपुर

हत्यारों को शीघ्र पकडऩे की मांग कांग्रेस अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
29-May-2024 9:06 PM
हत्यारों को शीघ्र पकडऩे की मांग कांग्रेस अध्यक्ष ने गृह  मंत्री को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 29 मई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बलरामपुर निवासी सुजीत सोनी और किरण निशा की हत्या के मामले में गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त की है और कहा है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से काफी निराशा हो रही है और आम जनमानस में भय फैल रहा है।

जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जरूरत है। हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं जिससे समाज में आम आदमी भय और घोर निराशा की ओर बढ़ रहा है लोगों का भरोसा प्रशासन के ऊपर से उठ रहा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक और प्रदेश के गृह मंत्री को पत्र लिखकर अति शीघ्र हत्यारों को पकडऩे की मांग की है और कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों के लूट और जघन्य अपराध के मामले में पुलिस को शीघ्रता-शीघ्र कार्यवाही करते हुए अपराधियों को पकडकर ऐसे मामलों का पर्दाफाश किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसे अपराधों को करने से अपराधी तत्व बाज आएं।

आगे उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश भर में बढ़ते अपराधों की श्रृंखला व नक्सलवाद के बेकाबू होने की स्थितियां यह स्पष्ट करती हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सत्ता जब से प्रदेश में आई है अपराध चरम पर हैं और अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं ऐसे में समय रहते यदि अपराध पर काबू नहीं पाया गया तो आम जनजीवन प्रभावित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news