कांकेर

जनसहयोग के सदस्यों ने की मुक्तिधाम की सफाई
17-Jun-2024 9:01 PM
जनसहयोग के सदस्यों ने की मुक्तिधाम की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 17 जून। जनसहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष पप्पू मोटवानी और सदस्यों ने मिलकर मुक्तिधाम की साफ-सफाई की। संस्था द्वारा चौथे सप्ताह भी स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए सफाई अभियान चलाया गया। इसके पहले प्रति सप्ताह में तीन ईतवार को सफाई अभियान चलाया जा चुका है। 

आंधी तूफान और वर्षा के चलते दो-तीन वर्षों से मुक्तिधाम के मुख्य द्वार और आसपास व अंदर के श्रद्धांजलि स्थल आदि स्थानों पर कचरा झाड़ी आदि फैले हुए थे। इसके अलावा कचरे डिस्पोजल आदि का जमावड़ा हो चुका था।

 संस्था के सदस्य  प्रात: काल  से ही मुक्तिधाम पहुंच चुके थे। सभी ने 10.30 बजे धूप तेज हो जाने तक सफाई करते रहे। वे  पॉलीथिन, प्लास्टिक कचरा तथा आंधी- तूफान से एकत्र हो चुका कचरा बहुत बड़ी मात्रा में निकाल कर उसका निष्पादन किया गया। टूटे हुए पेड़ आदि हटाए गए। रास्ते व बैठने के स्थान भी अच्छी तरह साफ़  किए गए।

जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने बताया कि चौथे सप्ताह में 80 फीसदी कचरा साफ़  हो चुका है। श्री मोटवानी ने आम जनता से अपील की है कि किसी काम में व्यस्त होने के कारण आप श्रमदान करने नहीं आ सकते, तो कम से कम इतना अवश्य कीजिए कि कम से कम यहां कचरा मत फैलाइए। लाखों रुपए की लागत से मुक्तिधाम को सुविधापूर्ण बनाया गया था। अब उसे कचरा फैलाकर बर्बाद न होने दें।

संस्था द्वारा आज कई पेड़ों पर सूचना पत्र चस्पा किया गया है, जिसमें मुक्तिधाम को स्वच्छ रखने अपील की गई है।

इस अभियान में जन सहयोग अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी बल्लू राम यादव पूर्व सैनिक सेवा परिषद से टी के जैन, संयोग साहू, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, पप्पू साहू, प्रवीण गुप्ता, करण नेताम, शैलेंद्र देहारी, डोमेश वलेचा, गजेंद्र ठाकुर, प्रमोद सिंह ठाकुर आदि समाजसेवकों ने उल्लेखनीय श्रमदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news