कांकेर

काले शीशे की गाडिय़ां दौड़ रही हैं सडक़ों पर, चरमराई यातायात व्यवस्था
26-Jul-2024 9:48 PM
काले शीशे की गाडिय़ां दौड़ रही हैं सडक़ों पर, चरमराई यातायात व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 26 जुलाई। काले शीशे की गाडिय़ां सडक़ों पर निरंतर दौड़ रही हैं, वहीं वीआईपी नामों और पदों वाले नेम प्लेट के वाहनों की जांच और कार्रवाई नहीं होने से अवैध सामग्रियों के परिवहन की आशंका बढ़ी हुई है। इधर यातायात पुलिस समय-समय पर शिविर लगाकर चालानी कार्रवाई कर व्यवस्था को दुरुस्त करने जुटी हुई है।

 अक्सर देखा जा रहा है की कई वाहनों में वीआईपी नामों वाले नेम प्लेट जैसे राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि पदों के पुलिस, प्रेस अथवा विभिन्न निकायों के पदाधिकारियो के नामों के नेम प्लेट वाहनों में लगा रहता है। इनमें वास्तविक पदों के अलावा इन पद नामों की आड़ में अवैध और प्रतिबंधित  सामग्रियों का परिवहन हो जाता है।

शहर में ओवर स्पीड वाहनें भी बेरोक-टोक दौड़ रही है। जिससे अक्सर दुर्घटनाए होती रहती हैं। चालकों के शराब पीकर वाहन चलाने  के कारण भी आए दिनों वाहनों के अनियंत्रित होने और दुर्घटनाओं की शिकायतें आम हो गई है।

 शहर में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए यातायात को बाधित करने की घटनाएं भी लगातार हो रही हंै। इसी तरह मोबाइल से बातें करते हुए भी दोपहिया वाहनें दौड़ रही है।

शहर में प्रेशर हॉर्न वाले वाहने भी बेधडक़ दौड़ रही हैं, वहीं कलाबाजी करने वाले मजनू को भी दुपहिया वाहनों में हाई स्पीड में शहर में और भीड़भाड़ क्षेत्र में दौड़ते हुए देखा जा रहा है।

शहर में दुकान के बाहर वाहनें सडक़ों तक खड़ी रहने से यातायात बाधित हो रहा है, वहीं व्यस्त मार्गों में दुकानदारों के सामान अनलोड करते वाहनों के कारण लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यातायात दुरुस्त करने अभियान चलाया जाएगा-  यातायात प्रभारी

यातायात प्रभारी दीपक साव ने बताया कि शहर एवं शहर के बाहर यातायात को दुरुस्त करने पुलिस सक्रियता से काम  कर रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का परीक्षण किया जा रहा है। शहर में नाबालिग बच्चे और तीन-चार सवारी बैठकर चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की गई है । पिछले 5 दिनों में 250 दो पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, ओवर स्पीड चलाने वालों कार्रवाई की गई है,और नाबालिगों को भी चेतावनी दी गई है। मोबाइल से बात करते हुए और प्रेशर हॉर्न बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। लगातार पेट्रोलिंग यातायात पुलिस कर रही है। दुकानों के बाहर  सडक़ तक रखे वाहनों पर भी कार्रवाई और यातायात दुरुस्त करने अभियान चलाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news