कांकेर

जन चौपाल, नए कानून की दी जानकारी
21-Jul-2024 10:23 PM
जन चौपाल, नए कानून की दी जानकारी

चारामा, 21 जुलाई। चारामा पुलिस द्वारा ग्राम लिलेझर में जन चौपाल लगाकर नवीन कानून एवं न्याय संहिता की जानकारी दी।

निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी थाना प्रभारी चारामा के नेतृत्व में ग्राम लिलेझर में आयोजित जन चौपाल में 1 जुलाई 2024 से लागू नवीन कानून संहिताओं के संबंध में एवं भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में लागू किये गये प्रावधानों के बारे में बताया गया।

 ग्रामीणों को किसी भी मामले में अब सारे रिकार्ड ऑनलाईन और कम्प्यूटरीकृत उपलब्ध होने तथा आम जनता को उनके अधिकार, न्याय और निर्णय शीघ्र मिलने की जानकारी दी गई।

जन चौपाल में कानून में विशेष तौर पर महिला एवं बच्चों पर घटित अपराधों एवं अत्याचारों के विषय एवं बालक - बालिकाओं एवं छात्र - छात्राओं को गुड टच एवं बेड टच के संबंध में बताया गया एवं उनके लिये बनाये गये प्रावधानों एवं कानून के संबंध में जानकारी दी गई।

ग्रामीणों एवं उपस्थित छात्र छात्रों को सायबर फ्राड एवं मोबाईल में आने वाले फर्जी कॉल एवं ऑफर से सावधान रहने हिदायत देकर किसी भी अनजान मोबाईल कॉलर के वीडियो कॉल को नहीं उठाने एवं किसी भी प्रकार के फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करने व इन्टाग्राम पर किसी अनजान व्यक्ति को फॉलो नहीं करने समझाईश दी गई।

जन चौपाल के दौरान थाना चारामा के पुलिस अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तथा क्षेत्र के ग्रामीणएवं जनपद पंचायत चारामा के अधिकारी कर्मचारी ,शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ,जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news