कांकेर

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
23-Jun-2024 10:23 PM
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

चारामा, 23 जून। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।

देश में एक विधान एक निशान और एक संविधान की मांग के साथ कश्मीर में दिए गए बलिदान की याद में भारतीय जनता पार्टी मंडल चारामा के द्वारा अटल समरसता भवन कोरर चौक चारामा में बलिदान दिवस एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के रूप मान्यता हेतु किए गए आंदोलन एवं बलिदान को याद किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन, भागी राम साहू, सुशील निषाद महामंत्री,  अंकित जैन अध्यक्ष भाजयुमो, नंदकिशोर गौतम, धर्मेंद्र कुंजाम पार्षद, संतोष नाहर जिला मंत्री भाजयुमो,संदीप राजपूत, अशोक देवांगन विक्रांत गजभिए, परमेश्वर यादव मीडिया प्रभारी, भोजराज सोनी महामंत्री भाजयुमो उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news