कांकेर

विधानसभा स्तरीय मतदाता सम्मान समारोह, सांसद-विधायक ने जताया आभार
13-Jul-2024 10:11 PM
 विधानसभा स्तरीय मतदाता सम्मान समारोह, सांसद-विधायक ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करने के बाद जनता के प्रति आभार व्यक्त करने एवं मतदाताओं का सम्मान करने के लिए शनिवार को नवीन बस स्टैंड में मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग एवं केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए। साथ ही केशकाल विधानसभा क्षेत्र के सभी विकासखण्डों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मतदाता भी शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होने की आवश्यकता - टेकाम

इस कार्यक्रम में विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। अब हमें तीसरे और चौथे इंजन की सरकार भी बनानी है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होने की आवश्यकता है। ताकि आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावो में भी भाजपा को सफलता मिले।

अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा - सांसद

लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने लोकसभा चुनाव में विजयी बनाने के लिए मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने शासन की योजनाओं को अंतिम स्तर तक पहुंचाने के लिए आगामी आने वाले ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, एवं जिला पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने पर जोर दिया। उन्होंने नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को ऐतिहासिक बताया।

 इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा, पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, राजेंद्र नेताम, प्रवीण सिंह बदेशा, तरुन साना, आकाश मेहता, नवदीप सोनी, भूपेश चंद्राकर के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news