कांकेर

12वीं की मेधावी छात्रा वेदिका को सीएम ने किया सम्मानित, दो लाख का चेक भेंट
06-Jul-2024 9:55 PM
12वीं की मेधावी छात्रा वेदिका को सीएम ने किया सम्मानित, दो लाख का चेक भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 6 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम तुडग़े की प्रतिभाशाली छात्रा वेदिका निषाद को कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत उन्हें आज दो लाख रूपये का चेक भेंट किया।

रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में 4 जुलाई को  सुबह आयोजित जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने यह चेक वेदिका को भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने वेदिका को एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि और एक लाख रूपये स्कूटी खरीदने के लिए प्रदाय किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10 एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्यता सूची जारी की गई थी।  जिसके टॉप-10 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुडग़े (भानुप्रतापपुर) की कक्षा 12वीं की छात्रा वेदिका निषाद ने 95.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर वेदिका गदगद हो गई। इस योजना के तहत् श्रमिक परिवार के कुल 13 विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा चेक भेंट किया गया।

छात्रा की माता पेमीन बाई निषाद श्रम विभाग अंतर्गत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिक हैं। उनकी पुत्री वेदिका को श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजनांन्तर्गत उक्त राशि प्रदाय की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, श्रमायुक्त, मंडल के सचिव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news