कांकेर

मवेशियों को खुला न छोडऩे की हिदायत
26-Jul-2024 9:49 PM
मवेशियों को खुला न छोडऩे की हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 26 जुलाई। थाना प्रभारी चारामा दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में सडक़ों पर घूमने वाले मवेशियों से होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं असमय मवेशियों की मौतों पर अंकुश लगाने 24 जुलाई को थाना परिसर में नगर पंचायत चारामा के राजस्व विभाग , लोक निर्माण विभाग , नगरीय प्रशासन विभाग,  स्वास्थय विभाग , पशु चिकित्सा विभाग , गौ सेवा अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग थाना चारामा में आयोजित की गई थी।

बताया गया कि शाम के समय आवारा मवेशियों रोड  में आकर बैठ जाते है जिससे सडक़ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिय क्षेत्र में लगातार हाईवे पेट्रोलिंग एव थाना पेट्रोलिंग के माध्यम से सतत निगरानी रखी जायेगी तथा स्थानीय नगर पंचायत चारामा में सयुक्त रूप से आवारा मवेशियों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा तथा थाना क्षेत्र के ग्राम के सरपंचो को गांव में रोका छेका  कर मवेशियों को गांव में गांव के गाय चराने वाले रख कर मवेशियों को चराने हिदायत दी गई ।

थाना चारामा पुलिस प्रशासन की पशु मालिक से अपील करती है कि मवेशियों को सडक़ो से हटाकर अपने संरक्षण में रखे एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन करने में सहयोग करे, अपने मवेशियों को अपने घर पर रखें, खुला न छोड़े ।

बैठक में मीसा भार्गव नायब तहसीलदार चारामा, डॉ लखन जुर्री बीएमओ सीएचसी चारामा,डॉ स्वर्णलता ,डॉ दुष्यंत गावडे व्ही.ओ, उत्तम साहू  संयोजक गौसेवा, नगर पंचायत चारामा अध्यक्ष श्री प्यारेलाल देवागन, पूनम चंद जैन सदस्य व्यापारी संघ चारामा ,शिवेन्द्र निर्मलकर ,अनूप वर्मा , विजय तिवारी  एवं अन्य विभाग के अधिकारीगणों ,नगर पंचायत प्रमुख उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news