राजनांदगांव

अधिकारी फील्ड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का करें निरीक्षण
27-Jun-2024 3:07 PM
अधिकारी फील्ड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का करें निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव 26 जून से प्रारंभ हो रहे हैं। शाला प्रवेशोत्सव को ध्यान में रखते सभी अधिकारी स्कूल, आश्रम-छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने शिक्षा का अधिकार, गणवेश, पाठ्यपुस्तक के संबंध में जानकारी ली तथा स्कूलों में न्योता भोजन भी प्रारंभ करने कहा।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में जाकर गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए चलाए जा रहे पोट्ठ लईका अभियान, जल संरक्षण, पौधरोपण, फसल परिवर्तन के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल एवं अन्य संस्थान का निरीक्षण करेंगे। विकासखंड स्तर पर शिविर के आयोजन के साथ ही राजस्व शिविर भी आयोजित रहें। शिविर में आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, नामांकन, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण करने कहा। जिन क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाए जाएंगे वहां पहले से ही ग्रामवासियों को सूचना देने के लिए मुनादी कराने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि 3 जुलाई को जिले में सघन पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उक्त बातें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों को एक जुलाई से लागू हो रहे तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की जानकारी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद-बीज की कमी नहीं होना चाहिए। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष खाद-बीज का उठाव किसानों ने अधिक मात्रा में किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आधार सिडिंग के लिए ई-केवाईसी शेष रह गए है, 1867 लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर पूरा करने की आवश्यकता है। किसानों को शासन की योजना का लाभ अधिक से अधिक मिलना चाहिए।

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि लोक सेवा केन्द्र में लोक सेवा गारंटी योजना के तहत इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि लोगों को समय पर आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र एवं नक्शे प्राप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि 5 डिसमिल से ज्यादा भूमि होने पर नक्शों का बटांकन करना है। राजस्व निरीक्षक ग्रामवार इसके लिए मानिटरिंग करें। वनमंडलाधिकारी आयुष जैने से पौधरोपण के संबंध में जानकारी ली।

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान अंतर्गत कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ऑनलाईन अपडेट करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत व्यवस्थित कालोनी निर्माण के लिए सभी को कार्य करना है। जिसमें गार्डन, पानी की निकासी एवं अन्य व्यवस्था होनी चाहिए।

 उन्होंने कहा कि स्वप्रेरित होकर भी सभी पौधरोपण करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगांव मनोज मरकाम, एसडीएम डोंगरगढ़ उमेश पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news