राजनांदगांव

जनदर्शन में ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण की रखी मांग
27-Jun-2024 3:10 PM
जनदर्शन में ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण की रखी मांग

 कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को जिले के दूरस्थ स्थानों से कलेक्टोरेट में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जनदर्शन में 24 आवेदन प्राप्त हुए।

जनदर्शन में छुरिया के ग्राम कुमर्दा निवासी भानबाई गेन्डरे ने प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्रदाय के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने इस आवेदन पर संज्ञान लेते लीड बैंक मैंनेजर को निराकरण के लिए निर्देशित किया। ग्राम अचानकपुर और भाठापारा के निवासियों ने गांव में नाली निर्माण के लिए आवेदन किया। ग्राम डिलापहरी निवासी कमल कुमार वर्मा ने जर्जर मकान होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने आवेदन किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तेन्दूनाला निवासी उमाशंकर ने विद्युत पोल को सीधा करने आवेदन किया। इसी तरह ग्राम गठुला निवासी जगेशर चंद्रवंशी ने खेत में सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन कराने आवेदन दिया।

इस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम केसली निवासी महावीर कलार ने कृषि भूमि का ऋण पुस्तिका दिलाने आवेदन किया। ग्राम बरगाही निवासी विकास ने ऑनलाईन रिकार्ड में नाम एवं जाति सुधार के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news