राजनांदगांव

सार्वजनिक नलों को काटने की होगी कार्रवाई
27-Jun-2024 3:20 PM
सार्वजनिक नलों को काटने की होगी कार्रवाई

चौखडिय़ापारा क्षेत्र के 6 नल कटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जून। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बुधवार को जल विभाग एवं अमृत मिशन के अधिकारी की बैठक लेकर शहर मेें सार्वजनिक व अनावश्यक बहने वाले नल काटने तथा भवन अनुज्ञा उपरांत राशि जमा नहीं करने वालों के नल काटने निर्देशित किए।

आयुक्त गुप्ता ने पूर्व बैठक की समीक्षा कर जल विभाग के अधिकारियों से निकाय क्षेत्र के वार्ड में पेयजल सप्लाई की वार्डवार जानकरी ली। उन्होंने कहा कि बिना टोटी के नल काटे तथा अनावश्यक बहने वाले नलों को बंद करेें। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि कुछ दिनों में चौखडिय़ापारा क्षेत्र के 6 नल काटा गया। इसी प्रकार पूर्व में भी अनावश्यक बहने वाले नल काटे गए थे।

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि में कुछ क्षेत्रों में अभी भी अमृत मिशन के नल कनेक्शन नहीं जुडने की शिकायत प्राप्त होती है, जहॉ कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां कनेक्शन देने की कार्रवाई करें तथा इंटरकनेक्शन नहीं हुआ है, वहॉ इंटर कनेक्शन भी करें। इसी प्रकार कुछ क्षेत्रों में पानी कम आने या गंदा पानी आने की भी शिकायत प्राप्त होती है।

उक्त शिकायतों का यथासंभव जल्द निराकरण करें। आयुक्त ने कहा कि कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, सिनेमा लाईन के अलावा कई क्षेत्रों मेें नए व पुराने दोनों कनेक्शन से पेयजल सप्लाई हो रही है, इसकी जॉच कर पुराना कनेक्शन बंद करे। जिससे फोर्स बढ़ेगा और सभी तरफ पर्याप्त पेयजल सप्लाई होगी।

उन्होंने कहा कि जिनके घर नए कनेक्शन नहीं हुआ है,वहॉ विधिवत कनेक्शन दें और पूरे कनेक्शन उपरांत पुरानी लाईन बंद करें, इस संबंध में पार्षदों से जानकारी लेकर कार्रवाई करें। उन्होंने कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेते कहा कि मोहारा नए प्लांट में अमृत मिशन के कर्मचारी कार्य कर रहे है, वहां से निगम के कर्मचारी हटाकर पाईप लाईन मरम्मत एवं अन्य कार्य कराएं।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके से कहा कि जिन लोगों के द्वारा भवन अनुज्ञा उपरांत राशि जमा नहीं किए हैं और उनके घर नल लगा है तो नल विच्छेदन की कार्रवाई करें।

इसी प्रकार बड़े बकायेदारों के भी नल काटे। बैठक में जल विभाग व अमृत मिशन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news