धमतरी

नपं की समान्य सभा में करोड़ों के प्रस्ताव पारित
02-Jul-2024 3:30 PM
नपं की समान्य सभा में करोड़ों के प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 जुलाई।
नगर पंचायत कुरूद में परिषद के सामान्य सम्मिलन में विचार के लिए डेढ़ दर्जन विषय रखे गये थे। जिसमें गंगरेल के पानी से नगर की प्यास बुझाने, जलसन तालब का सौंदर्यीकरण, शापिंग काम्प्लेक्स निर्माण, आक्टेंगल लाईट से नगर को जगमगाने, अटल चौक निर्माण सहित सडक़ नाली जैसी बुनियादी समस्या से जुड़े प्रस्ताव को थोड़ी ना-नुकूर के बाद मंजूरी दी गई।

सोमवार को नपं के सभाकक्ष में सत्ता पक्ष के चार पार्षद एवं तकनीकी अधिकारी की अनुपस्थिति में शुरू हुई कांग्रेस शासित नगर पंचायत के समान्य सम्मिलन में  17 विषय विचार के लिए परिषद में लाया गया। जिसमें सत्ता पक्ष के रजत चन्द्राकर, राघवेन्द्र सोनी ने स्टॉपडेम में स्टीमेट के अनुसार काम नहीं होने, व्हीआईपी वार्ड क्रमांक 5 के श्मशान घाट बाउंड्रीवॉल गिरने, केसीपीएस से केनाल तक कुछ महीने पहले बनी सीसी रोड खऱाब होने का मुद्दा उठा जांच उपरांत दोषी ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। 

बैठक में अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने पूर्ववर्ती परिषद के कार्यकाल में विजऩ 20 जल आवर्धन योजना पे सवाल उठाते हुए कहा कि बिना सोचे समझे 25 करोड़ से अधिक राशि महानदी से पानी लाकर नगर को पेयजल आपूर्ति करने के नाम पर खर्च कर दी गई लेकिन पीएचई की यह योजना अभी से फ्लॉप हो गई है। इसलिए हमने गंगरेल के पानी से नगर में जलापूर्ति करने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएमओ  महेंद्रराज गुप्ता ने नगर को आक्टेंगल स्ट्रीट पोल एवं एलईडी लाइट लगाकर जगमगा देने का शब्जबाग दिखा लाखों के प्रस्ताव को मंजूरी दिला दी। इसके अलावा सडक़, बिजली, पानी, सफाई जैसी बुनियादी सेवाओं से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 

बैठक के बाद अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने अपने चेम्बर में कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज की बैठक में नगर विकास के लिए लाए गए सभी प्रस्तावों को आमसहमति से पारित किया गया। हम सकारात्मक सोच के साथ नगर विकास में जुटे हुए हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, पार्षद सुचिता अग्रवाल, उत्तम साहू, रोशनलाल जांगड़े, चुम्मन दीवान, खोमिन साहू, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, लेखापाल गैंदलाल, यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, नवीन चन्द्राकर आदि शामिल थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news