धमतरी

अंगना में शिक्षा के तहत पढ़ाई तिहार आयोजित
03-Jul-2024 2:35 PM
अंगना में शिक्षा के तहत पढ़ाई तिहार आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 जुलाई। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत प्राथमिक शाला -गोरेगांव फरसियां में संकुल स्तरीय अंगना में शिक्षा के तहत पढ़ाई तिहार आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि मालती बाई ध्रुव सरपंच गोरेगांव ,अध्यक्षता ओम प्रकाश नेताम प्रबंधन समिति, अध्यक्ष विशिष्टअतिथि धनेश्वरी अटलखांम उप सरपंच ,विशिष्ट अतिथि केपी साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव सिद्धेश्वर साहू समन्वयक संकुल केंद्र अमाली थे। अंगना मां शिक्षा 0.4 पढ़ाई तिहार का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे के तेल चित्रों पर पूजा अर्चना कर किया गया। कक्षा पहली में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के माताएं अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए।

  अंगना मां शिक्षा के अंतर्गत 01 से 09 तक काउंटर लगाए गए थे। सर्वप्रथम काउंटर एक में बच्चों का नामांकन सपोर्ट कार्ड वितरण, संकलन प्रपत्र भरना, संतुलन बनाकर चलना।

कूदना, पेपर फोल्डिंग करना। बौद्धिक विकास के अंतर्गत मिलान करना ,रंग पहचाना, वर्गीकरण करना , क्रम से लगाना , भाषा विकास खेल खेल के माध्यम से मनोरंजन ढंग से बताया गया।भाषा विकास अंतर्गत चित्र वाचन पढऩा भी  माताओ को बतलाया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपवती पटेल, चंद्रकुमारी नवरंगे, भूपेंद्र कुमार देवांगन, सायंती सरकार, अनुश्री, सिद्धांत चिरायु दल के सदस्य डॉ. अखु चंद्राकर, शमां खांन, दीपेश कुमार साहू, पूनम कुंजाम व आभा साक्षी, देवंतीन, रंभा, सागर ,संतोषी भावना, लुकेश्वरी बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व बच्चों के लिए स्वल्पाहार का उचित व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम का संचालन केपी साहू प्रधान पाठक व आभार प्रदर्शन एसके साहू समन्वयक ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news