दुर्ग

सरपंच एवं सचिव के खिलाफ शिकाय
01-Jul-2024 6:10 PM
सरपंच एवं सचिव के खिलाफ शिकाय

सरपंच एवं सचिव के खिलाफ शिकाय

पंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की जांच की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 जुलाई।  ग्राम पंचायत आलबरस में चौदहवें वित्त एवं मूलभूत योजना में अनुमानित 55-60 लाख रुपये होने के बावजूद, पंचों द्वारा लगातार चार साल से विकास कार्य का प्रस्ताव करने के बाद भी संरपंच सचिव द्वारा पूरे कार्य को रोक करके रखें हुए है। ग्राम के पंच ने मामले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच करने मांग की है।
शिकायतकर्ता पंच हेमलाल गायकवाड़ का कहना है कि नल जल कनेक्शन व विद्युत टैक्स नहीं पटाने पर नवीनीकृत राशन कार्ड रोक दिया जा रहा है। कई घरों में 10 वर्षों से पानी नहीं पहुंच रहा है, लोग बोरिंग से पानी पीने के लिए मजबूर है। ऐसे घरों से भी नलजल का पैसा वसूल रहे हैं। पंचायत परिसर में लगाए गए सीसी कैमरा एवं मॉनिटर का बिल 2.50 लाख रुपए बनाया है। खेल परिसर में हाई मास्क लाइट टूटा पड़ा है। पंचों द्वारा रिपेयरिंग की मांग करने के बावजूद भी 6 माह से बंद पड़ा है। शीतला तालाब सौंदर्यीकरण पचरी निर्माण को पंचों द्वारा प्रस्ताव होने पर भी सरपंच सचिव द्वारा रोक दिया गया है। 
कई मोहल्ले का नाली निर्माण प्रस्ताव होने के बाद भी रोक दिया गया है। हर महीना स्वच्छता मिशन की प्रस्ताव करने के बाद भी कई मोहल्ले की बोरिंग जर्जर पड़े हुए हैं। पंचों द्वारा कई बार बोलने के बाद भी बोरिंग का रिपेयरिंग नहीं किया गया। पंचायत फंड के पैसों को बिजली एवं मोटर रिपेयरिंग एवं ट्रांसपोटिंग में खर्च बताया गया है। चंगोरीभाट नाली के कामों को रोककर अन्य जगह में काम कराई जा रही है। अमीर लोगों का नाम रोजगार गारंटी में रोज आते हैं और मजदूरों का नाम नहीं आते हैं। 
इसी प्रकार मनरेगा को लेकर अनेक शिकायत है। उपसरपंच एवं पंचों द्वारा पंचायत में प्रस्ताव पारित करने के बाद दिसम्बर माह में 20 मजदूरों को कचरा सफाई एवं ट्रैक्टर के 15 ट्रिप का किराया एवं मजदूरों को मजदूरी करने के लिए 6 महीना से घुमाया जा रहा है। 
उपसरपंच पंचों द्वारा 6 माह जनवरी से किसी भी प्रस्ताव में साइन नहीं किया गया। उसके बावजूद भी सरपंच सचिव द्वारा पैसा खर्च किया गया। 6 माह से सरपंच सचिव द्वारा बगैर प्रस्ताव के आय व्यय किया गया है, जिसकी जांच किया जाए। 4 वर्ष से किसी भी प्रस्ताव का कार्य नहीं होने कि वजह से 6 माह से पंचायत मिटिंग में उपसरपंच पंचों द्वारा किसी भी प्रस्ताव में साइन नहीं किया गया है।
दो दिन में आबकारी एक्ट के 15 प्रकरण में 16 आरोपी गिरफ्तार
294 पौवा के साथ नगदी रकम भी जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में दो दिन में आबकारी एक्ट के तहत कुल 15 प्रकरणों में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 294 पौवा अवैध देशी प्लेन शराब कीमती 36 हजार 460 रुपए को जब्त किया। आरोपियों से शराब की बिक्री रकम 2 हजार 950 रुपए को भी जब्त किया। 
मिली जानकारी के अनुसार 29 और 30 जून को  दो दिनों में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 34(1) के 2 प्रकरण में 35 पौवा देशी शराब कीमती 3150 रुपए एवं बिक्री रकम 640 रुपए, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 34(2) के 2 प्रकरण में 79 पौवा देशी शराब कीमती 7110, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 34(1) के एक प्रकरण में 17 पौवा देशी शराब कीमती 1530 रुपए, थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 34(1) के 2 प्रकरण में 22 पौवा देशी शराब कीमती 1980 रुपए एवं बिक्री रकम 400 रुपए, थाना घुमका पुलिस द्वारा 34(1) के एक प्रकरण में 20 पौवा देशी शराब कीमती 1800 रुपए एवं बिक्री रकम 180 रुपए और 36(च) का एक प्रकरण, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 34(2) के एक प्रकरण में 45 पौवा देशी शराब कीमती 4050 रुपए और 34 (1) का एक प्रकरण में 17 पौवा देशी शराब कीमती 1530 रुपए एवं बिक्री रकम 200 रुपए, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 34(2) का एक प्रकरण में 41 पौवा देशी शराब कीमती 3690 रुपए, ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा 34 (1) के एक प्रकरण में 18 पौवा देशी शराब कीमती 1620 रुपए, थाना लालबाग पुलिस द्वारा 36(च) का 02 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किए गए। 
इस प्रकार दो दिनों में आबकारी एक्ट के कुल 15 प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 294 पौवा अवैध देशी शराब कीमती 26,460 रुपए एवं बिक्री रकम 2,950 रुपए कुल 29410 रुपए को जब्त किया जाकर सभी 16 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news