बलरामपुर

लकड़ी तस्करों का गिरोह सक्रिय, कई क्विंटल नर्सरी में
03-Jul-2024 8:55 PM
लकड़ी तस्करों का गिरोह सक्रिय, कई क्विंटल नर्सरी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,3 जलाई। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र धमनी के सुंदरपुर गांव के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से खैर की लकड़ी की कटाई का मामला सामने आया है।

तस्करों ने कटाई किए हुए लगभग 10 ट्रैक्टर से ऊपर लकडिय़ों को सुंदरपुर नर्सरी में ही रखा है। अवैध तरीके से खैर के पेड़ों को काट दिया गया, लेकिन वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर रामानुजगंज जिले के धमनी फोरेस्ट रेंज में इन दिनों अंतरराज्यीय लकड़ी तस्कर गिरोह काफी सक्रिय हैं, जो रात के अंधेरे में लकड़ी की अवैध कटाई कर फोरेस्ट की भूमि में भंडार करते हैं। हैरानी की बात यह है कि वन भूमि में भंडारित लकड़ी पर अब तक फॉरेस्ट विभाग की नजर नहीं पड़ी है, वहीं राजस्व विभाग भी इस पूरे मामले में मौन है।

लकडिय़ों की होगी जब्ती

इस मामले में वन परिक्षेत्र के रेंजर अजय वर्मा ने बताया कि जहां भी लकड़ी भंडारित की गई है, उसकी जांच कराई जा रही है और मामले में क्षेत्र के तहसीलदार को भी पत्र लिखा गया है। जितनी भी लकड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से या लावारिस हालत में बरामद होंगे, उन्हें जब्ती किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news