बलरामपुर

घर के सामने महिला की खून से लथपथ लाश, मासूम बेटा बेहोश था बगल में
04-Jul-2024 9:17 PM
घर के सामने महिला की खून से लथपथ लाश, मासूम बेटा बेहोश था बगल में

मायके पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 4 जुलाई। बीती रात बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत पलगी में अपने ही घर के सामने खून से लथपथ महिला एवं 3 साल का बेटा बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसमें महिला की मौत हो चुकी थी। उसके मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पलगी निवासी सीमा सोनी के घर के सदस्य लोग बाजार करने ग्राम बगरा गए हुए थे। रात 8 बजे लगभग जब घर वापस आए तो उन्होंने पाया कि सीमा सोनी एवं तीन साल का लडक़ा हिमांशु सोनी घर के बाहर दुकान के पास ही खून से लथपथ पड़े हुए थे। सीमा की मौत हो चुकी थी। हिमांशु बगल में बेहोश पड़ा था।

घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने वाड्रफनगर थाना में रात के लगभग 1.30 बजे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मर्ग कायम करते हुए सुबह मृतका के पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। पोस्टमार्टम पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतिका के तीन साल के बच्चे के हाथ, सिर और आंखों के पास चोट के निशान हैं। बच्चे को किसने मारा, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के पलगी में विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके पक्ष के परिजनों ने पति रवि सोनी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति ने ही की है।

उक्त घटना के संबंध में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रामावतार धुर्वे ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का होना प्रतीत हुआ है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर धारा 103,115 के तहत विवेचना की जा रही है। उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news