बलरामपुर

प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को जड़ा थप्पड़, अफसरों से शिकायत
04-Jul-2024 9:11 PM
प्राचार्य ने महिला शिक्षिका को जड़ा थप्पड़, अफसरों से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 जुलाई। बुधवार को प्राचार्य आई डी खलखो द्वारा एक महिला शिक्षिका को थप्पड़ जडऩे का मामला सामने आया है, जिसके बाद स्कूल में काफी गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई।  गुस्साए शिक्षकों एवं प्रताडि़त महिला स्टाफ इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सहित राजपुर खंड शिक्षा अधिकारी एवं राजपुर एसडीएम के समक्ष की है। प्रताडि़त महिला स्टाफ ने इस संबंध में प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

महिला स्टाफ विद्यालय के बरामदे में बैठ कर बच्चों को अंक सूची वितरण कर रही थी, इसी दौरान महिला स्टाफ चाय पी रहे थे, तभी अचानक प्राचार्य वहां पहुंच कर स्कूल में चाय पीने को लेकर महिला स्टाफ को धमकाते हुए एक महिला शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया।

 विद्यालय परिसर में लगे कई पेड़ों को कटवाने का आरोप

आरोप है कि प्राचार्य ने विद्यालय परिसर में लगे वर्षों पुराने कई वृक्षों को बगैर अनुमति के कटवा दिया गया। जब इसकी शिकायत राजपुर एसडीएम से की गई तो एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मौके पर उपस्थित हो कर पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की है।

  इस मामले में एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर ने कहा कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर महूआपारा के प्राचार्य द्वारा महिला शिक्षक के ऊपर हाथ उठाने का मामला आया है, प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में उनके विभाग को सूचित किया जाएगा एवं शिक्षिका के साथ हुए हाथपाई के संबंध में थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा। स्कूल में पेड़ काटे जाने का मामला भी सामने आया है इस संबंध में अवैध वृक्ष कटाई का प्रकरण दर्ज करेंगे।धारा 253 के तहत जो भी जुर्माना होगा, वह किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news