बलरामपुर

धान खरीदी में अनियमितता, 12 पर एफआईआर
03-Jul-2024 9:03 PM
धान खरीदी में अनियमितता, 12 पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 3 जुलाई। रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम विजयनगर चौकी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित महावीरगंज का धान उपार्जन केन्द्र विजयनगर में खरीफ वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में एक करोड़ चौदह लाख सात सौ तैतीस रुपये गबन करने के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीदी प्रभारी मंजर अंसारी के द्वारा 9491.20 क्विंटल धान खरीदी किया गया एवं 9491.20 क्विंटल धान का उठाव पूर्ण करा लिया गया है। जबकि आरिफ अंसारी द्वारा कुल 68152.40 क्विंटल धान क्रय किया गया था और मात्र 64576.22 क्विंटल धान का ही उठाव कराया गया है तथा शेष धान की मात्रा 3576.18 क्विंटल को आरिफ अंसारी के द्वारा नहीं कराया गया है।

जांच अधिकारी द्वारा सत्यापन करने पर उपार्जन केन्द्र विजयनगर में वर्तमान में एक भी धान भरे हुए बारदाना की उपलब्धता नहीं पाई गई,जो कि खरीदी कार्य में लापरवाही को दर्शाता है एवं गलत तरीके से खरीदी किया जाना प्रतीत होता है। जिसके लिए खरीदी प्रभारी आरिफ अंसारी,फड़ प्रभारी मतीन, ज्याउल अंसारी, फड़ मुंशी संतोष यादव,सुनील, दिनेश, सकेन्द्र, महबूब, संतुलाल, अवधेश शिवकुमार तथा बारदाना प्रभारी गुलाब सिंह जिम्मेदार है।

 उक्त सभी जिम्मेदारों द्वारा 3576.18 क्विंटल धान राशि 11086158.00 रुपये एवं 12983 बरदाना की राशि 324575.00 रुपये कुल राशि एक करोड़ चौदाह लाख दस हजार सात सौ तैतीस रुपये का अनियमितता पाए जाने पर शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news