बलरामपुर

खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण, कार्रवाई
03-Jul-2024 8:56 PM
खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण, कार्रवाई

बलरामपुर, 3 जुलाई। विकासखण्ड वाड्रफनगर के कृषि विभाग की टीम के द्वारा निजी खाद-बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत् कृषि विभाग की टीम के द्वारा महामाया कृषि सेवा केन्द्र एवं जगदम्बा इलेक्ट्रीकल का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण में पाया गया कि उक्त दुकानों के संचालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा दुकान में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं किया गया, साथ ही बिल बुक के संधारण में भी कमी पायी गयी। कैश मेमो में कृषकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे। उक्त कमियों के पाये जाने पर दोनों दुकानों पर बीज अधिनियम के तहत् बीज विक्रय पर प्रतिबंध की कार्रवाई की गई है।

निरीक्षण के दौरान एसएडीओ  संजय कुशवाहा, खाद-बीज निरीक्षक  भूपेश गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  मयंक सिंह,  कलेश्वरी बेक व  करिश्मा कुशवाहा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news