रायगढ़

कारोबारी की मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
29-Jul-2024 2:51 PM
कारोबारी की मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई।
रायगढ़ जिले की पुलिस ने एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुए एक व्यवसायी की मौत हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कराने उनके बच्चों के पैसे नहीं होने की वजह से आगे आकर न केवल परेशानियों को दूर करते हुए अंतिम संस्कार कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसकी अब पूरे जिले में चर्चा हो रही है।

दरअसल, पूरा मामला इस प्रकार है कि जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेनीकुंज अपार्टमेंट सावित्री नगर में रहने वाला प्रकाश जायसवाल (54) मूलत: दिल्ली के गांधीनगर का रहने वाला है।  पहले वह दिल्ली से रायपुर आकर कुछ व्यवसाय करता था। जहां बिजनेस में नुकसान होने के बाद वह अपने 22 साल की बेटी और 20 साल का बेटा के साथ रायगढ़ में आकर रह रहा था।

बिजनेस में नुकसान के बाद विनय जायसवाल के परिवार में कई सारी विपत्तियां आने लगी, साथ ही साथ वह बीमार पडऩे लगा था। बताया जा रहा है कि उनके दोनों बच्चे भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। तीन चार दिन पहले मोहल्लेवासियों ने विनय जायसवाल को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती था जहां कल शाम उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।  

शव मेडिकल कालेज में छोडक़र जाने की थी तैयारी
टीआई मोहन भारद्वाज ने बताया कि विनय जायसवाल की मौत हो जाने की सूचना दिल्ली में रहने वाले उनके परिचित को मिलने के बाद आज वे रायगढ़ पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतक विनय जायसवाल के दोनों बच्चों की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे पिता का अंतिम संस्कार करा पाये इसलिए वे शव को मेडिकल कॉलेज में छोडक़र जा रहे थे।

इस मामले की जानकारी हुई वे मेडिकल कालेज रायगढ़ पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले तब उन्हें उनकी सारी समस्या समझ में आ गई तब उन्होंने मृतक के बेटे-बेटियों को अंतिम संस्कार तक रूकने के लिये मनाया और हिन्दू प्रथा के अनुसार शव का कयाघाट मुक्तिघाम में अपनी टीम के साथ अंतिम संस्कार कराया गया। इतना ही नहीं मृतक विनय जायसवाल के दोनों बच्चों को दिल्ली पहुंचाने वाहन की व्यवस्था करते हुए आर्थिक सहयोग भी किया गया। खाखी के इस मानवीय पहल को देखते हुए जिलेवासी अब इसकी प्रशंसा भी करने लगे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news